starts of shivpuri - सोनाली ने नेशनल वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीते 2 स्वर्ण पदक

Bhopal Samachar

शिवपुरी। संयुक्त भारतीय खेल फेडरेशन एसबीकेएफ के तत्वावधान में गोवा में खेली गई 12वीं राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग एवं पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में शिवपुरी निवासी सोनाली बाथम ने स्वर्ण पदक जीते हैं। यह प्रतियोगिता 30 मई से 1 जून तक खेली गई। प्रतियोगिता में सोनाली बाथम ने अंडर-14 वर्ग में 64 किग्रा में 96 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसके अलावा सोनाली ने पावर लिफ्टिंग में भी 185 किग्रा वजन उठाकर इसमें भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

सोनाली शिवपुरी के पोलो ग्राउंड स्थित शासकीय जिम तथा वन विधालय में तैयारी करती हैं। सोनाली की सफलता पर शिवपुरी के खिलाडियों ने हर्ष व्यक्त किया है। हर्ष व्यक्त करने वालों में जिला खेल अधिकारी केके खरे, वरिष्ठ खिलाडी गिरीश मिश्रा मामा, खेल विभाग के यूथ ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कमल सिंह बाथम शेरा, जीतू कुशवाह, मनोज भार्गव, अंकित व्यास, राकेश चतुर्वेदी, प्रदीप शर्मा, एपीएस चौहान, मुस्कान शेख, भावना शर्मा, नेपाल सिंह बघेल आदि शामिल हैं।