SHIVPURI NEWS - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी पर दर्ज मामला कांग्रेस को जनता से दूर करना है:शर्मा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना क्षेत्र में उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला उस घटना से जुड़ा है।  जिसमें एक युवक को मानव मल खिलाए जाने का आरोप सामने आया था. यह वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने पूरे प्रदेश में तूल पकड़ लिया था।

इधर पुलिस का कहना है कि जीतू पटवारी ने पीड़ित युवक को बहला-फुसलाकर बयान बदलवाने की कोशिश की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद कांग्रेस में रोष उत्पन्न हो गया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस के जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शिवपुरी डॉ नीतेश शर्मा ने प्रेस रिलीज किया है।

डॉ नीतेश अग्रवाल का कहना है कि जीतू पटवारी जी पर अशोकनगर जिले में दर्ज किया गया प्रकरण न केवल दुर्भावनापूर्ण है। बल्कि यह एक चालाकी से रची गई राजनीतिक साजिश है, जिसका उद्देश्य जन सेवकों को जनता से दूर करना और कांग्रेस नेताओं की छवि को धूमिल करना है।

 26 जून को श्री जीतू पटवारी जी एक आमजन श्री गजराज लोधी की समस्या को लेकर जिला प्रशासन के समक्ष पहुंचे थे।  उन्होंने जनहित में शालीनता से कलेक्टर से बात की, जिसका वीडियो भी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है। इस पूरे संवाद में कहीं भी अनुचित व्यवहार या अमानवीय कृत्य का कोई प्रमाण नहीं है।इसके बावजूद, उसी व्यक्ति द्वारा लौटकर एक मनगढ़ंत, झूठा एवं अत्यंत गंभीर आरोप लगाते हुए शपथ पत्र दिया गया,जिस पर बिना गहराई से जांच किए प्रकरण दर्ज कर लिया गया।  यह न केवल प्रशासन की निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है, बल्कि हर उस नेता के लिए खतरे की घंटी है  जो आमजन की आवाज़ उठाना चाहता है।

हम मांग करते हैं कि
  • इस मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच कराई जाए।  
  • जीतू पटवारी जी पर दर्ज प्रकरण को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए।  
  • झूठे आरोप लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह की साजिशों पर रोक लगे।