खोंड। शिवपुरी जिले के भौती थाना अंतर्गत आने बाली खोड़ चौकी क्षेत्र के धाय महादेव चौराहा स्थित एक बोलेरों कार व बाइक में भीषण एक्सीडेंट हो गया है हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि सडक किनारे खड़े दो युवक कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये है।
सूचना पर से तत्काल खोड़ चौकी प्रभारी कुसुम गोयल घटना स्थल पर पहुंची जहाँ मृतक युवक के साथी घायलों को उपचार हेतु पिछोर अस्पताल भिजबाया है जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि बोलेरो कार खोड़ से पिछोर कि ओर जा रही थी उसी समय विजयपुर से भौती जा रहे एक बाइक सवार युवक का जैसे ही धाय महादेव चौराहा पर पहुंचना हुआ कि इसी बीच बोलेरों कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे बाइक सवार बंटी पुत्र लालाराम लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी विजयपुर की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गये जिन्हें पिछोर अस्पताल भेजा है घायल एक युवक की नीलेश लोधी पुत्र मुन्ना लोधी निवासी नयागाँव के रूप में पहचान हुई है जबकि दूसरे युवक का नाम स्पष्ट नहीं हो सका है वहीं कार चालक दुर्घटना के बाद मौक़े से कार छोड़ भाग निकला है।
पुलिस ने घटना सम्बंधित मामला दर्ज कर बोलेरों कार समित चालक की पड़ताल शुरू कर दी है मृतक युवक का पीएम पिछोर अस्पताल में कराकर परिजनों को सुपुर्द कर मामला विवेचना में लिया है ।
सडक दुर्घटना के बाद खोड़ अस्पताल स्थायी डॉक्टर को लेकर फिर हुआ शर्मसार
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र.खोड़ में स्थायी डॉक्टर न होने से एक बार फिर खोड़ अस्पताल पर सबालिया खड़े हुए है जीवन की अंतिम सांस के बाद मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए 27 किलोमीटर ले जाना पड़ा और दो घायल युवकों का प्राथमिक उपचार तक की व्यवस्था नहीं हो सकी है पुलिस मामले में एमएलसी को परेशान है जबकि समाचार पत्रों के माध्यम से कई बार प्रशासन को अवगत करा दिया गया है इसके वावजूद कोई सुनबाई नहीं हो रही है