अनिल कुशवाह शिवपुरी मंडी में किसानों पर मानसिक प्रेशर बनाकर लूट,बट्टे के नाम पर वसूली जारी शिवपुरी। शिवपुरी कृषि उपज मंडी में लगातार किसानो की शोषण की खबरें आ रही है। मंडी प्रबंधन की लापरवाही के किसानों का खुलेआम शोषण किया जा रहा है। कुछ ऐसा ही मामला भोपाल सामाचार डॉट कॉम ने अजेरी रईस एंड कंपनी के गोदाम से अपने कैमरे ने कैद किया है। व्यापारी किसानों की प्याज की फसल से 20 रुपए प्रति मन से बट्टा काटा जा रहा है,और यह सब किया जाता है किसानों को गोदाम पर ले जाकर।
किसानों की जुबानी-क्या सुनाई कहानी
जटबारा से अपनी प्याज की फसल को बेचने आये मोहन सिंह बघेल नाम के किसान ने बताया कि वह अपनी फसल बेचने के लिए दो दिन पहले मंडी आया था,लेकिन आज उसका नंबर मंडी में लगा जिसके बाद वह अपनी फसल का कांटा कराकर,गोदाम में प्याज से भरी ट्रॉली को खाली कराने पहुंचा,तो आड़ीतिया के द्वारा उसे 280 रुपये की पर्ची देकर गोदाम पर खाली करने के लिए भेजा था,लेकिन जब में गोदाम पर खाली करने आया तो यहां बैठे व्यापारी के दलालों ने 280 रुपये की पर्ची को फाड़कर मुझे 260 रुपये की पर्ची थमा दी।
और कहने लगे कि 20 रुपये का बट्टा कटेगा। उसके बाद जब ट्रॉली खाली होने लगी, तब पल्लेदारों को ठेकेदार आकर मुझसे बोला कि ट्रॉली खाली कराने का 5 रुपये प्रति मन के हिसाब से हमारा पैसा देना होगा,तब ट्रॉली खाली होगी। जिसके बाद मैंने अपनी ट्रॉली खाली करने से मना कर दिया और जिस बिचौलिये ने मेरी ट्रॉली खरीदी थी उससे बात की तो फिर वो कहने लगा कि तुम्हारी प्याज में कोई खराबी होगी,इसलिए बट्टा कट रहा हैं,लेकिन मेरी प्याज साफ-सुथरी और बिना मिट्टी वाली थी जिस पर भी वो बट्टा काटने लगे।
तिघरा पोहरी से आये किसान सोनू धाकड़ ने बताया कि मेरे साथ भी इन व्यापारियों के द्वारा पहले बट्टा काटने की कोई बात नहीं हुई थी,लेकिन जब में ट्रॉली खाली कराने के लिए गोदाम आया तो यह लोग बट्टा काटने लगे। और पल्लेदारी के पैसे भी मेरे से ही मांगने लगे।
एचबाड़ा,बैराड़ से आये किसान हरवंश पाल ने बताया कि मंडी में बैठे इन बिचौलियों के द्वारा हम किसानों को इसी तरह से परेशान किया जाता है अब जब ट्रॉली खाली करने का समय हो जाता हैं तब यह लोग अपनी मनमर्जी से बट्टा काटते हैं और पल्लेदारी जोड़ देते हैं। क्योंकि अब 2 दिन तक मंडी बंद रहेगी,जिसका फायदा मंडी में बैठे बिचौलिये,आडतिया,व्यापारी और दलाल ये सभी हम किसानों से ही उठायेंगे।
यह बताया बिचौलियों के दलाल ने
जब इस मामले की जानकारी के लिए अजमेरी रईस एंड कंपनी के गोदाम पर बैठे बिचौलियों के दलाल रहीस खान से बात की,तो उसने बताया कि हर ट्रॉली पर बट्टा नहीं काटा जाता,जो ट्रॉली में प्याज खराब दाग-द गीली या अधिक मिट्टी होती हैं उसी फसल पर बट्टा काटा जाता हैं क्योंकि मंडी में प्याज खरीदते समय सिर्फ ट्रॉली का डाला ही खोलकर देखा जाता हैं ना की अंदर तक की प्याज,जब ट्रॉली गोदाम पर आती है तो अंदर से दाग-द गीली या मिट्टी वाली तब ही किसानों का बट्टा काटा जाता हैं।