नरवर। खबर शिवपुरी जिले के नरवर क्षेत्र के आरबीआई नहर की हैं जहां आज दोपहर कुछ लोग नहर में करंट का तार डालकर अपनी भूख मिटाने के लिए मछलियां पकड़ रहे हैं लोगों में बिल्कुल भी मौत का खौफ नजर नहीं आ रहा हैं,लोग वहां बहते हुए पानी के अंदर जाकर भी खड़े होकर मछलियां निकाल रहे हैं और वहीं आपको बता दें कि पानी के अंदर करंट का तार भी डला हुआ है अगर ऐसे में कोई होनी-अनहोनी घट जाती हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
जानकारी के अनुसार नरवर क्षेत्र में स्थित आरबीआई नहर में 5 से 6 लोग आज दोपहर 1 बजे के लगभग अपनी मौत की परवाह किये बगैर,नहर में भरे हुए पानी में करंट का तार डालकर मछलियां निकाल रहे हैं,बताया जा रहा हैं कि नरवर कस्बा की पुलिया के करंट के तार का मात्र 5 फीट के फैसले से पकड़ रहे हैं मछली खाने के चक्कर में यह लोग अपनी मौत से भी नहीं डर रहे हैं आखिर कोई बड़ा हादसा होता हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
नाबालिग भी शामिल
इसके साथ ही जो नहर के पानी से मछलियां निकाल रहे हैं उनमें से एक व्यक्ति का नाम हरि कुशवाह , बाबूलाल, छिंगा बताया जा रहा है और बाकी के कुछ नाबालिग लड़के भी नहर से मछलियां निकाल रहे थे,वहीं उनका मछलियां निकालते हुए उनका एक वीडियो भी सामने आया हैं।