SHIVPURI NEWS - विवाहता का अस्थि संचय कार्यक्रम, मायके और ससुराल पक्ष में आपस में चले लठ्ठ

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के बैदमऊ गांव में एक दिन पूर्व विवाहिता रामदेवी उर्फ रेखा लोधी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शुक्रवार को मृतका के अस्थि संचय का कार्यक्रम मुक्तिधाम में चल रहा था, तभी मायके व ससुराल पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। घटना के दौरान दो पुलिस जवान भी मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रामदेवी के अस्थि संचय कार्यक्रम के दौरान मुक्तिधाम में मृतका का मायका व ससुराल पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठियां चलने लगीं। झगड़े में मृतका के पिता लखन लोधी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मायके पक्ष के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर अस्थि संचय के लिए बेदमऊ गांव स्थित मुक्तिधाम आए। यहां पहले से मौजूद ससुराल पक्ष के लोगों से विवाद शुरू हो गया।

मायके पक्ष का कहना है कि ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी की हत्या की है। घटना के समय मौके पर रन्नौद थाना पुलिस के दो जवान मौजूद थे, जिन्होंने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। मृतका के भाई नीरज लोधी ने बताया कि वह अपने भाइयों विवेक, हरपाल, दिलीप और पिता लखन के साथ अस्थि संचय के लिए आया था। बताया गया है कि एक दिन पहले मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के दौरान हुई झूमाझटकी से ससुराल पक्ष नाराज था। इसी रंजिश में शुक्रवार को बहादुर लोधी, देवेंद्र लोधी और ब्रजभान लोधी ने लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले में उसके पिता लखन लोधी को सिर और हाथ में गंभीर चोट आई हैं।

हमने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। बाकी विवाहिता के मामले में जांच जारी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अरविंद सिंह चौहान थाना प्रभारी, रन्नौद