SHIVPURI NEWS - विराग जैन का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन,असफलता बना सफलता का मंत्र

Bhopal Samachar

खनियांधाना। गत दिवस घोषित परीक्षा के परिणाम में नगर के व्यवसाई पवन जैन के पुत्र विराग जैन ने मध्य प्रदेश लोक सेवा द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर (इतिहास) की परीक्षा  उत्तीर्ण कर सफलता प्राप्त की ।

प्रारंभिक शिक्षा खनियाधाना से ही पूरी करने के बाद इंदौर नगर में तैयारी करने गए विराग ने इसके पूर्व एमपीपीएससी के पांच मुख्य परीक्षा और चार साक्षात्कार देने के बाद भी चयनित नहीं होने पर हार नहीं मानी और अपने प्रयास जारी रखा।

वर्तमान में यूजीसी नेट परीक्षा जूनियर रिसर्च फैलोशिप के साथ क्वालीफाई करके इंदौर स्थित देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय से इतिहास में पीएचडी कर रहे विराग जैन ने असिस्टेंट प्रोफेसर की प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार अपने प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण कर ली।

चयनित होने पर विराग जैन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया जिन्होंने इतने वर्षों तक संघर्ष के बाद भी सतत सहयोग बनाए रखा तथा उत्साह बढ़ाते रहे । उनकी इस सफलता पर खनियाधाना जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मोदी , जय कुमार जैन मुहांसा , भानु चौधरी , मनोज जैन चौधरी , सचिन मोदी , सुनील सरल , भारत सुमन जैन , राजेश जैन , सुरेंद्र कोठादार आदि ने बधाई दी है