बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग मे आने वाले बैराड़ थाना सीमा में जय बजरंग ट्रेवल्स की बस में ड्राइवर की लाश लटकी मिली है,मृतक इसी बस का ड्राइवर था। यह बस बैराड के श्रीराम पेट्रोल पंप पर प्रतिदिन रात में खडी होती थी,आज भी इस बस को मृतक ड्राइवर ने देर शाम को पंप पर खडा किया था। आज सुबह साढ़े सात बजे जब बस अपनी जगह पर खड़ी मिली तो पंप के कर्मचारियों ने बस के पास जाकर देखा तो उसमें ड्राइवर की लाश सीटों के बीच की गैलरी में लटकी मिली।
जानकारी के अनुसार पोहरी से कोलारस के लिए चलने वाली जय बजरंग ट्रेवल्स की बस को सुमित धाकड उम्र 23 साल निवासी सहरसा थाना गसमानी जिला श्योपुर चलता था। सुमित ने प्रतिदिन की तरह देर शाम बस को श्रीराम पेट्रोल पंप पर खडी की थी। सुमित के बडे भाई प्रतीक ने बताया कि कल रात वह मेरे साथ मेरी ससुराल बैचाई गांव में कार्यक्रम मे गया था और रात 12 बजे के बाद वह अकेला बाइक से लौटा था।
आज सुबह पंप के कर्मचारियों ने देखा कि बस अभी तक यहां से गई नहीं कारण पूछने के लिए पंप का कर्मचारी जैसे ही बस की ओर गया तो उसे सुमित की लाश बस में लटकी मिली। सुमित की लाश बस के सीटो की बीच की गैलरी में लटकी थी। सुमित के पैर घुटने तक बस के फर्श से लग रहे थे। इस क्राइम सीन को देखकर लगता है कि मामला संदिग्ध है,बैराड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी और अपनी जांच में जुट गई।