SHIVPURI NEWS - हाट बाजार जैसे खुले में फटटे में बिक रही है खुले में अवैध दारू, पुलिस मौन

Bhopal Samachar

नरेन्द्र जैन खनियाधाना। शिवपुरी जिले के खनियाधाना तहसील के अन्तर्गत आने वाले थाना बामौरकलां पुलिस की हैं, जहां पुलिस की निष्क्रियता से अवैध रूप से शराब खुले में बिक रही हैं। इस हाट बाजार में बिक रही शराब का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं उसके बावजूद भी आबकारी विभाग व पुलिस विभाग मौन धारण करें हुए हैं इसके साथ ही आपको बता दें कि जहां यह कच्ची शराब बेची जा रही हैं उससे महज 50 मीटर की दूरी पर रजिस्टर्ड शराब की दुकान भी मौजूद हैं,लेकिन कम पैसे में ज्यादा नशा होने वाले इस कच्ची दारू की बिक्री ज्यादा हैं।

खनियाधाना-बामौरकला के हसर्रा चौराहे की नहर की पुलिया पर लाइन लगाकर हाथ भट्टी की अवैध शराब बेची जा रही हैं, वहीं आपको बता दें इस कच्ची शराब की मात्र 20 रुपये की थैली बेची जा रही हैं बामौरकलां थाना पुलिस की मिलीभगत से यहां खुलेआम सालों से कच्ची शराब बेची जा रही हैं।

वहीं आपको बता दें कि यह महिला दोपहर 12 बजे से यहां बैठ जाती हैं और शाम होने तक वहां पर लम्बी-लम्बी लाइनें लगाई जाती हैं,और जहां यह कच्ची शराब बेची जाती हैं वहां से महज 50 मीटर की दूरी पर रजिस्टर्ड शराब की दुकान भी मौजूद हैं पर 70 रुपये खर्च करने से अच्छा हैं कि 20 रुपये में ही नशा हो जाता हैं कच्ची शराब का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

वहीं आज एक पुलिस वाला कच्ची शराब बेच रही महिला के यहां से बाइक से निकल रहा है।  वहीं यह महिला के पास ना तो कोई स्टॉल हैं और ना कोई लाइसेंस हैं बस एक बोरी फटटा है और फटटे पर रखकर सालों से धड़ल्ले से बेची जा रही हैं कच्ची शराब,इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि बामौर कलां की मिलीभगत से ही चल रहा हैं जोरों से धंधा,और यह कच्ची शराब लोगों के काफी नुकसानदायक हैं।

यह कच्ची शराब यूरिया खाद,नौसादर,सड़ा-गला गुड एवं अन्य सड़े गले सामान को मिलाकर,काफी दिनों के बाद लहान तैयार किया जाता हैं। उसके यह कच्ची शराब उतारी जाती हैं और लोगों में परोसी जाती हैं। अब सवाल यह उठता हैं कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस प्रशासन क्या एक्शन लेते हैं और किस प्रकार की कार्यवाही की जाती हैं फिलहाल पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।