शिवपुरी। शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाली दर्पण कॉलोनी के रहने वाले युवक के घर एक युवक शराब के नशे में पहुंचा,उस समय युवक के घर पर केवल उसकी पत्नी और बच्चे ही मौजूद थे,अनादेवक घर पहुंचकर कहने लगा कि मुझे मेरे पैसे दो,अगर पैसे नहीं दिये तो मैं तुझ लोगों को जान से मार दूंगा और साथ ही एक पेट्रोल की बोतल भी साथ मे लेकर आया था,वहीं इसकी सूचना फरियादी के बच्चों ने उसको दी तो युवक अपने घर पहुंचा और जैसे तैसे अनावेदक को वहां से भगा दिया,लेकिन वह जाते जाते धमकी देकर गया कि मुझे मेरे पैसे नहीं मिले तो तुम्हें जान से मार दूंगा। युवक ने बताया कि इस घटना से में और मेरे बच्चे दोनों ही भयभीत बने हुए हैं,मैंने फिजिकल थाने में एक सुरक्षा के लिए एक आवेदन भी दिया हैं और आरोपी के खिलाफ उचित कार्यवाही की भी शिकायत दर्ज करवाई हैं।
जानकारी के अनुसार रिंकू सिंह तोमर पुत्र स्व.शेर सिंह निवासी न्यू दर्पण कालोनी शिवपुरी ने बताया कि मैं कार क्रय विक्रय का व्यवसाय करता था। तथा मेरा कार क्रय विक्रय को लेकर मेरा राहुल भदौरिया निवासी न्यू दर्पण कॉलोनी का रहने वाला किराये के मकान में रहता हैं,यह आउटसोर्स कर्मचारी है भोपाल से इसकी नियुक्ति हुई हैं यह हाउसिंग बोर्ड के काम करते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास में जिओ टेक का कर्मचारी है फोटो खींचने का काम करता है।
मेरा और इसका लेन-देन का मैटर हैं
वहीं रिंकू तोमर ने बताया कि मेरा और इसका लेन देन का मैटर था उसी को लेकर यह 26 मई 2025 यानी कल रात को करीबन 8 बजे में घर पर शराब पीकर पैट्रोल की बोलत साथ लेकर आया और वहीं उस समय में अपने घर पर मौजूद नहीं था,घर पर केवल मेरी पत्नी व छोटे-छोटे बच्चे थे राहुल मेरे घर आकर मेरी पत्नी व बच्चों को गंदी गंदी गालियां देने लगा जब राहुल से मेरी पत्नी ने बोला कि मेरे पति आ जाये तो आप उनसे बात कर लेना अभी घर पर कोई नहीं है आप वापस चले जाओ।
लेकिन राहुल की एक भी बात समझ नहीं आई वह मेरी पत्नी व बच्चों को मारने पीटने पर आमादा हो गया एवं स्वयं पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर व मुझे व मेरे पूरे परिवार को फंसाकर जेल भिजवा दूंगा,इसी प्रकार की धमकियां दे रहा था। राहुल रात के करीबन 10:30 बजे तक मेरे घर पर उधम करता रहा,जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल बन गया तथा मैं व मेरे बच्चे भी भयभीत हो गये।
मेरे बच्चों ने जब मुझे इसकी सूचना दी तो मैं घर आया और राहुल को समझा बुझाकर घर से भगा दिया,लेकिन वह जाते जाते धमकी देकर गया कि मैं कल फिर आऊंगा तब तुम लोगों को जिंदा नहीं छोडूंगा या फिर जेल भिजवा कर रहूंगा। मेरी सुनवाई की जाए,और आरोपी राहुल भदौरिया के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए हमें सुरक्षा प्रदान की जाने की कृपा करें।