बैराड़। शिवपुरी जिले के शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल बैराड़ कक्षा 10 एवं 12 में ब्यूटी वैलनेस विषय से अध्ययन उपरांत छात्राओं को 20 दिवसीय ऑन द जॉब ट्रेनिंग कार्य स्थल पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया यह प्रशिक्षण 01मई 2025 से 20 मई 2025 तक मुख्य प्रशिक्षक काजल बाथम द्वारा नंदिनी ब्यूटी पार्लर बैराड़ में आयोजित किया गया।
शासन द्वारा शिक्षा के साथ-साथ रोजगार मूलक विषय पर शिक्षाहाई सेकेंडरी स्कूल बैरॉड की ब्यूटी एंड वैलनेस छात्राओं का ऑन द जॉब ट्रेनिंग प्रशिक्षण संपन्न हुआ
शासन द्वारा तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ रोजगार मूलक विषय पर शिक्षा संचालित की जा रही है जिसके अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल बैराड़ में ब्यूटी एंड वैलनेस विषय संचालित है यह विषय लेकर छात्राएं आत्मनिर्भर बन रही है और स्वयं को रोजगार से जोड़ रही हैं।
अमास वर्क स्किल्स इंदौर के कोऑर्डिनेटर श्री विवेक बेसिन द्वारा बताया गया कि स्कूल छोड़ने के बाद छात्राओं के सामने रोजगार स्थल पर कार्य करने में किसी प्रकार की समस्या ना आए इस हेतु पूर्वाभ्यास के माध्यम से रोजगार पाना आसान रहता है ब्यूटी वैलनेस प्रशिक्षक श्रीमती रजनी शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण, उनके कार्यों में दक्ष एवं निपुण बनाने तथा कार्यों की बारीकियाँ समझाने के लिए प्रदान किया गया है, ताकि वे अपने कार्यों का कुशलतापूर्वक सम्पादन कर सकें।
विद्यालय के प्राचार्य श्री दिनेश कुमार यादव एवं समस्त स्टाफ द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली समस्त छात्राओं को उनके सुंदर भविष्य और रोजगार के लिए शुभकामनाएं प्रदान की गई।