SHIVPURI NEWS - खोड़ में भव्य भंडारा के साथ भागवत कथा का हुआ समापन

Bhopal Samachar

पिछोर। पिछोर अनुविभाग के खोड़ स्थित काली माता मंदिर प्रांगण में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी निश्चित तारीख 12 मई से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ जिसका सोमवार 19 मई को हवन पूजा अर्चना कर भव्य विशाल भंडारा के साथ समस्त ग्रामवासियो के सहयोग से समापन किया गया है आपको विधित होगा कि कथा कार्यक्रम शुरू होने से पहले नर्वदेश्वर मंदिर से 101 कलश लेकर महिलाओं ने स्थानीय भक्तगणों के साथ शुभयात्रा निकाली इसके बाद धार्मिक कार्यक्रम में सम्मलित होकर सातों दिन महिलाओं व बच्चों समित पुरुष भक्तगणों ने कथा सुनकर भरपूर धार्मिक लाभ उठाया है।

इस प्रकार सप्ताह भर के कार्यक्रम में अंतिम दिन खोड़ टपरियन हिम्मतपुर बंधियन के सर्वसमाज के हजारों लोंगो ने काली मैया के दरबार में पहुंचकर परसाद ग्रहण किया कार्यक्रम में स्थानीयजनों ने बढ़चढ के हिस्सा लिया वहीं भागवत कथा में धाय महादेव मंदिर के पुजारी श्री छोटू महाराज कथा व्यास के रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने कथा का वाचन किया वहीं दुर्गा पाठ हेतु संजीव महाराज व पुजारी राजीव महाराज एवं यजमान के रूप में भोला लोधी ने धार्मिक सेवाएं दी है दूसरे दिन जबारे विसर्जन का कार्यक्रम हुआ  इस प्रकार काली माता मंदिर स्थित श्रीमद भागवत कथा का आयोजन छटवीं बार सफलता पूर्वक संपन्न हुआ है।