शिवपुरी। शिवपुरी जिले में फर्जी रजिस्ट्री के मामले लगातार सामने आ रहे है। बीते रोज शिवपुरी में हुई एक रजिस्ट्री में सब रजिस्ट्रार संदीप गौर पर रिश्वत लेकर कूटरचित रजिस्ट्री करने का आरोप लगा था। इस मामले में आवेदन कोतवाली पुलिस तक पहुंच चुका है। अब कुछ ऐसा ही मामला पिछोर से आ रहा है। यहां पर एक मरे हुए आदमी की जिंदा पत्नी को बदल कर उसकी रजिस्ट्री संपादित करा दी गई है। आवेदन कर्ता ने पिछोर के सब रजिस्ट्रार सहित कार्यालय स्टाफ के मिलीभगत होने के कारण लगाए है। हालांकि इस मामले में आरोपियों पर एफआईआर पिछोर थाने में दर्ज कर ली है लेकिन रजिस्ट्रार ऑफिस इस कार्यवाही से अछूता रहा है। रजि/टार आफिस के काले काण्ड के कारण पुलिस और न्यायालय को परेशान होना पड़ता है लेकिन जिले के रजिस्ट्रार ऑफिस में बैठे रजिस्ट्रार रिश्वत लेकर कूट रचित रजिस्ट्री संपादित करा रहे है अभी तक किसी भी शासकीय कर्मचारी को दंड नहीं मिला है इस कारण लगातार फर्जी रजिस्ट्री होती रही है।
शिवपुरी शहर में आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई जनसुनवाई में एक 60 वर्षीय महिला शिकायत लेकर पहुंची कि जमीन की असली मालकिन में हूं,लेकिन किसी ने मेरे नाम का फायदा उठाकर उसके नाम फर्जी तरीके से जमीन करवा दी हैं,महिला ने बताया कि पिछोर के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में फर्जी दस्तावेजों से उसकी जमीन की रजिस्ट्री कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार करैरा तहसील की रहने वाली कलावती लोधी ने बताया कि मेरी जमीन गांव वीरा, तहसील पिछोर में है। जमीन मेरे पति प्राण सिंह लोधी के नाम पर थी। पति की मौत के बाद में अपने मायके में रह रही हूं,इस बीच 1 अगस्त 2024 को कुछ लोगों ने महुआ खेड़ा की एक महिला साबो को कलावती बताकर उसकी जमीन बेच दी।
नकली महिला की आधार कार्ड पर उम्र 40 साल, जबकि कलावती की उम्र 60 साल
वहीं बताया जा रहा हैं कि फर्जी आधार कार्ड में सबो की उम्र 40 साल दिखाई गई, जबकि असली कलावती की उम्र 60 साल से ज्यादा है। इस मामले में सब रजिस्ट्रार प्रथम पाल सिंह जादौन, दस्तावेज लेखक सरोज शर्मा और एडवोकेट लिली भट्ट के शामिल होने की बात कही जा रही है। वहीं गवाहों में मुबीन उद्दीन, अमृत सिंह और दलाल सुबोध राय के नाम सामने आए हैं।
न्याय न मिलने पर आत्महत्या की दी चेतावनी
जिस जमीन की असली कीमत करीब 20 लाख रुपए है, उसकी रजिस्ट्री में सिर्फ 5 लाख रुपए दिखाए गए। कलावती ने 26 जनवरी 2025 को थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस कारण उसने एसपी को आवेदन दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही अपनी जमीन वापस दिलाने की मांग की है। साथ ही न्याय न मिलने पर उसने आत्महत्या की भी चेतावनी दी है।