SHIVPURI NEWS - ओझा समाज का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का समापन, 5 हजार से ज्यादा लोग शामिल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। ओझा समाज युवक मंडल मध्य प्रदेश के तत्वाधान में झा /ओझा समाज शिवपुरी का प्रथम निशुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 17.05.2025 वार - शनिवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस निशुल्क विवाह सम्मेलन में 07 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए इसके साथ ही विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।

सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ कलश शोभायात्रा निकलकर कलश स्थापना कर श्री गणेश पूजन से प्रारंभ हुआ। सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती नेहा जी यादव जिला पंचायत अध्यक्ष शिवपुरी उपस्थित रही तथा अपने उद्बोधन से  संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक आयोजनों से फिजूलखर्ची पर रोक लगती है. वहीं समाज में भाईचारा बढ़ता है समय-समय पर सामूहिक विवाह सम्मेलन जैसे आयोजन होते रहने  चाहिए. ओझा समाज युवक मंडल म.प्र.समिति की ओर से अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह व पुष्प भेंट की।

झा/ओझा समाज निःशुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में समिति द्वारा वर-वधू को कूलर, ड्रेसिंग, बेड,रजाई , बेडशीट, ट्रॉली बैग, 11 बर्तन सेट, आदि सामान सहित चांदी और सोने के आभूषण में तोड़िया ,बिजासन स्वर्ण कांटा , बिछुड़ी उपहार में दिए गए. सम्मेलन में शिवपुरी जिले सहित ग्वालियर, भिंड, मुरैना, झांसी, भोपाल,गुना, बीनागंज,इंदौर,अशोकनगर,जबलपुर,सागर सहित निकटवर्ती उत्तर प्रदेश,राजस्थान से  समाज बंधु वर वधू के लिए उपहार स्वरूप भेंट लेकर पहुंचे एवं उनको दिये।


निःशुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में करीब 05 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया. वहीं विवाह सम्मेलन में आचार्य श्री महेश जी ओझा ने 07 वैवाहिक जोड़ों का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फेरों का कार्यक्रम संपन्न करवाया।

ओझा समाज युवक मंडल म.प्र. समिति के पदाधिकारी श्री बबलेश (राज) जी ओझा प्रदेश अध्यक्ष,ओझा समाज युवक मंडल म.प्र. और  श्री नंदकिशोर जी ओझा अध्यक्ष सम्मेलन कार्यकारिणी समिति , एवं सभी  सदस्य गणों  को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

यह सम्मेलन शिवपुरी में झा /ओझा समाज के लोगों को एक मंच पर लाने और समाज के विकास के लिए मिलकर काम करने का एक प्रयास था। साथ ही वर-वधुओं को 56 भेंटकर्ताओं द्वारा सप्रेम भेंट स्वरूप उपहार दिए गए।