SHIVPURI NEWS - युवा संगम, बेरोजगारों को जॉब ऑफर,सैलरी 21 हजार,पढ़िए खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मध्य प्रदेश शासन के युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र व शासकीय आई.टी.आई संस्थान के तत्वाधान में 22 मई  को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्थान जिला रोजगार कार्यालय परिसर शिवपुरी में एक दिवसीय रोजगार मेला, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा।

मेला में बेरोजगार युवक-युवतियों की भर्ती एवं अप्रेंटिसशिप के लिए विभिन्न निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया जा रहा है एवं स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। आवेदक अपने साथ रोजगार पंजीयन, समग्र आईडी, अंकसूची की छायाप्रतियां, पासपोर्ट साइज फोटो आदि लेकर मेले में उपस्थित हों।

रोजगार मेले में यश कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. गाजियाबाद में सुपरवाईजर, इलेक्ट्रीशियन, हेल्पर पद पर ITI, डिप्लोमा एवं आयु 20 से 28 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 12 हजार 600 से 17 हजार 300 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। चेकमेट सर्विस प्रा.लि. अहमदाबाद गुजरात में एक्स सर्विस मैन, सिक्योरिटी, सुपरवाईजर पद पर 10वीं, 12वीं एवं आयु  20 से 40 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।

इस पद पर  21000 (सीटीसी) हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इण्डियन एंप्लॉय एंड एम्प्लॉयमेंट सॉल्यूशन में सेल्स एग्जीक्यूटिव, एचआर एग्जीक्यूटिव, रिसेप्सन, टीचर, टेली कॉलर, आदि पद पर 10वीं, पोस्‍ट ग्रेज्‍यूएशन एवं आयु 19 से 35 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 8 हजार से 25 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। शेफाली बिजनेस सॉल्यूशन ग्वालियर में सेल्स एक्सक्यूटिव, टेली कॉलर पद पर ग्रेज्‍यूएशन एवं बेसिक टैली एवं आयु 18 से 28 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 8 हजार से 15 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।  

फोन-पे प्रा.लि. में फील्ड सेल्स एक्सक्यूटिव पद पर 10वीं पास एवं आयु 18 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 10 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। डेक्सॉन टेक्नोलॉजी प्रा.लि. नोएडा में ऐपरेटिसशिप पद पर आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक एवं आयु 20 से 28 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।

इस पद पर 10 हजार 600 से 13 हजार 500 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। मदरसन अहमदाबाद, गुजरात में एंपरेंटिसशिप पद पर आईटीआई, डिप्लोमा एवं आयु 18 से 30 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इस पद पर 16 हजार 100 से 17 हजार 247 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। (सीपेट) भोपाल में प्रशिक्षण (निशुल्क एवं आवासीय) में 10वीं पास एवं आयु 18 से 35 वर्ष आयु के आवेदक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।