SHIVPURI NEWS - क्राईम मीटिंग, हिस्ट्रीशीटर एवं जिला बदर आरोपियों की करें चेकिंग, DIG

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पुलिस कंट्रोल रूप में मंगलवार को डीआईजी अमित सांघी एवं एसपी अमन राठौड़ द्वारा क्राइम मीटिंग में अपराधों की समीक्षा करते हुए कई विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में थाना प्रभारियों को बताया गया कि वे चिन्हित अपराधों का ज्यादा ज्यादा निराकरण करेंगे। बैठक में हत्या एवं हत्या के प्रयास के अपराधों की समीक्षा की गई एवं आरोपियों की गिरफ्तारी कर अपराधों के निकाल के दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस अधिकारियों को बताया गया कि अपराध विवेचना एवं अनुसंधान भी पुलिस का मुख्य उद्देश्य है, इसे स्पोर्ट्स की तरह लेकर उद्देश्यों की प्राप्ति करें एवं एससी एसटी के प्रकरणों में तत्काल कार्रवाई करते हुए ज्यादा से ज्यादा अपराधों का निकाल करें। महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता तक तत्काल पुलिस सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए गए। असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने एवं बारन्टीयों को गिरफ्तार कर अधिक से अधिक वारंट तामील कराने के लिए कहा गया।

शासन के सभी पोर्टलों पर जानकारी भरें

  • पीड़ित के साथ पुलिस द्वारा अच्छा व्यवहार करें
  • अपराधों की रोकथाम के लिए करें कार्रवाई
  • असामाजिक तत्वों एवं बारन्टीयों करें गिरतार
  • थाना क्षेत्र में स्मैक, गांजा, जुआ, सट्टा पर लगाएं प्रतिबंध
  • आदतन अपराधियों की जमानत करें निरस्त
  • हिस्ट्रीशीटर एवं जिला बदर आरोपियों की करें चेकिंग
  • सीएम हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई की शिकायतों को गंभीरता से
  • नाबालिग बालक-बालिकाओं को करें दस्तयाब
  • स्कूल एवं कोचिंग संस्थानों के पास पुलिस करे भ्रमण
  • शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं को करें जागरूक
  • शहर में यातायात नियमों का सती से पालन कराएं
  • समय-समय पर कॉबिंग गस्त करें और वारदातों पर अंकुश लगाएं।
  • थाना क्षेत्र में होटल, ढाबों को नियमित रूप से चेक करें।