कोलारस। शिवपुरी के कोलारस निवासी जगदीश सिंह कुशवाह उम्र 72 साल जो एक रिटायर्ड डॉक्टर है। आज वे अपने बेटे-बहू के व्यवहार से दुखी होकर वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत कर न्याय की मांग की है।
जगदीश सिंह ने बताया कि उन्होंने कोलारस के एप्रोच रोड पर एक प्लॉट खरीदा और उस पर तीन मंजिला मकान बनवाया। बेटे अनिल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उसी मकान में एक मेडिकल स्टोर खुलवाया। लेकिन अब वृद्धावस्था में वही बेटा और बहू शारदा उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं।
शिकायत में उन्होंने कहा कि 15 सितंबर 2023 की शाम बेटे और बहू ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें घर से निकाल दिया। जिसके बाद वे कभी रिश्तेदारों के यहां तो कभी इधर-उधर रहने को मजबूर हो गए। फिलहाल वे वृद्धाश्रम में रह रहे हैं। साथ ही उनका यह भी कहना है कि बेटे ने उनकी संपत्ति के सभी जरूरी दस्तावेज भी छीन लिए हैं।
इसके अलावा जगदीश सिंह ने बताया कि उन्होंने सीनियर सिटीजन एक्ट 2007 की धारा 21, 22 और 23 के तहत 1 साल पहले एसडीएम कोलारस को शिकायत दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने जनसुनवाई में कलेक्टर से अपील की है कि उन्हें जल्द न्याय दिलाया जाए। उन्होंने मांग की है कि उनकी संपत्ति उन्हें वापस दिलाई जाए और बेटे-बहू के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि वे वृद्धावस्था में सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।