SHIVPURI NEWS - बेटे का साला लड़की को भगाकर ले गया, परिजन ने पिता की पीट-पीटकर की हत्या

Bhopal Samachar

बदरवास। बेटे का साला एक लड़की को भगाकर ले गया। लड़की के नाराज परिजनों ने व्यक्ति व उसके बेटे पर साजिश का आरोप लगा मृतक जामसिंह। दिया। व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। 16 मई के हमले में घायल व्यक्ति ने 23 मई को जिला अस्पताल शिवपुरी में दम तोड़ दिया है।

जानकारी के मुताबिक बदरवास के ग्राम चितारा भरका निवासी जामसिंह पटेलिया 16 मई को मारपीट में घायल होने के चलते जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया। इलाज के दौरान शुक्रवार को जामसिंह ने दम तोड़ दिया।

दरअसल एक माह पहले जामसिंह के बेटे शंकर का साला राहुल मोहनपुर गांव के पन्ना पटेलिया की बालिग बेटी को भगाकर ले गया। लड़की के परिजनों ने राहुल के साले शंकर व शंकर के पिता जामसिंह पर साजिश का आरोप लगाया। मामला पंचायत में पहुंचा जहां पहले 1 लाख रु., फिर 25 हजार रु. में समझौता कर लिया। समझौते के बाद भी लड़की पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ।

16 मई को फ्ना पटेलिया, मनोज, कन्हैया, सुनील ने मिलकर शंकर व उसके परिवार पर लाठी व डंडों से हमला कर दिया। हमले में शंकर व पिता जामसिंह और भाई मूलचंद घायल हो गए। इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी भर्ती कराया, जहां जामसिंह ने दम तोड़ दिया। बदरवास टीआई विकास यादव का कहना है कि मृतक का मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में पीएम कराया है। रिपोर्ट के आधार पर हत्या की धाराओं में इजाफा करेंगे।