SHIVPURI NEWS - विश्वनाथ की चोरी नही रोक पा रहे है कलेक्टर चौधरी, SDM पर मिली भगत के आरोप

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी कृषि उपज मंडी में शिवपुरी में टैक्स की चोरी नही रूक रही है,टैक्स चोरी का मामला लगातार दूसरी बार कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा है। इससे पूर्व भी इसी प्रकार की टैक्स चोरी की शिकायत कलेक्टर शिवपुरी से की गई थी,लेकिन जनसुनवाई में शिकायत बेअसर रही है और मंडी सचिव विश्वनाथ की चोरी नही रूक पाई।

किसान सेवा संघ के जिला अध्यक्ष अशोक परिहार ने आज कलेक्टर जनसुनवाई में मंडी के हम्मालों के साथ आकर आवेदन दिया कि शिवपुरी की पिपरसमा कृषि उपज मंडी में किसान अपनी प्याज की हजारों ट्रोलिया लेकर रोज मंडी में आते है। और यह सभी ट्रोलिया मंडी में बिकती है। और मंडी मे बिना तुले सीधे व्यापारियों के गोदामों पर चली जाती है। जिसका मंडी में कोई रिकॉर्ड नहीं रहता है। और 50 प्रतिशत से ज्यादा मंडी के टैक्स की चोरी होती है।

जबकि मंडी में धर्म कांटा लगा हुआ है। जब मंडी के कांटे पर तोल नहीं होगी ही पता नहीं चलेगा कि मंडी में कितनी ट्रोलिया प्याज की आई और कितना कुंटल प्याज बिकी सिधे व्यापारियों की गोदामों पर प्याज की ट्रोलिया जाने से मंडी की. टेक्स की लाखों रूपये रोज की चोरी हो रही है। जबकि मंडी का नियम यह है कि मंडी में जितना भी माल आये वह सब मंडी में ही तुलना चाहिए जिससे मंडी को लाखों रुपये रोज का टैक्स में मुनाफा हो सके।

हम्मालों के प्रतिनिधि बोले एसडीएम मिले हुए है।
हम्मालो के प्रतिनिधि इब्राहीम खान ने मीडिया को बताया कि लगातार हम्माल मंडी में टैक्स चोरी होने की शिकायत कर रहे है,लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। प्रतिदिन 2 हजार ट्रॉली से अधिक मंडी में प्याज आ रही है यहां केवल किसानों के भाव की बोली लगाई जाती है लेकिन तुलाई नहीं होती है। मनमर्जी का वजन लिख लिया जाता है। मंडी के धर्म कांटे का भी उपयोग नहीं हो रहा है कि प्याज सीधे व्यापारी के गोदामो पर तुल रही है इससे मंडी के टैक्स और हम्मालों की मजदूरी का नुकसान हो रहा है। उपज मंडी के सचिव विश्वनाथ सिंह की मनमर्जी से मंडी चल रही है ना कि मंडी के नियमों के हिसाब से।