SHIVPURI NEWS - भदैया कुंड की बदलेगी तस्वीर, बाणगंगा के 52 कुंडो की भी कायाकल्प, खर्च होगा 5.50 करोड़

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर का प्रमुख पर्यटक स्थल भदैया कुंड की अब तस्वीर बदलने वाली है। भदैया कुंड के विकास के लिए मप्र पर्यटन विकास निगम ने 65 लाख रुपए की पहली किश्त स्वीकृत करते हुए जारी भी कर दी है। अब इन 65 लाख रुपए से काम शुरू हो चुका है। इसके बाद  और आगे के सभी चरणों को मिलाकर कुल 5.50 करोड़ रुपए की लागत से भदैया कुंड की तस्वीर बदलेगी।

शिवपुरी को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए प्रशासन दावे तो बड़े-बड़े करता है, लेकिन यहां पर सालों तक जो प्रस्ताव पर्यटक स्थलों के जीणोद्वार के लिए बनते है, उस पर अमल काफी देरी से होता है। इसी क्रम में शहर के मुख्य पर्यटन स्थल भदैया कुंड के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव करीब 6 माह पहले ही पास हो गया था। साथ ही जल्द ही काम शुरू करने की बात जिला प्रशासन द्वारा की गई थी, लेकिन यह काम महीनों तक शुरू नहीं हो पाया और जब मानसून आने को है, तब कहीं जाकर मप्र पर्यटन विकास निगम की आंखे खुली है और अभी 15 दिन पहले जीर्णोद्धार का काम शुरू किया गया।

इसमें भी अभी पहले चरण में महज 65 लाख रुपए का काम होगा, शेष काम बजट उपलब्ध होने के बाद होने की बात सामने आ रही है। इस पूरे काम के लिए जिला कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने काफी प्रयास किए, जिसके बाद ही यह काम शुरू हो पाया है।

प्राचीन स्थल बाणगंगा का भी होगा कायाकल्प
जिला प्रशासन की अधिकारियों की मानें तो भदैया कुंड के सभी चरणों का काम साढ़े 5 करोड़ रुपए से होने के बाद प्राचीन स्थल बाणगंगा व उसके सभी 52 कुंडों के कायाकल्प का प्रस्ताव भी है। इससे लिए भी प्रस्ताव बनने का काम आखिरी चरणों में है। अभी बारिश से पूर्व भदैया कुंड का प्रथम चरण का काम करना प्राथमिकता है। बारिश के बाद शेष काम होगा और फिर जाकर बाणगंगा को ही संरक्षित किया जाएगा।

पहले चरण में होगी दीवार की मरम्मत
भदैयाकुंड के जीर्णोद्धार के पहले चरण में जो अंदर गोमुख मंदिर है। उसके लोहे के गाटर बदलें जाएंगे, क्योंकि यह गार्टर सालों पूर्व लगे थे और लगातार पानी गिरने के कारण गल चुके है और अगर यह समय रहते बदले नहीं गए तो कभी भी पूरा मंदिर गिर सकता है। इसके अलावा दीवारों से पानी आता है जिससे पूरा ढांचा ही कमजोर हो गया है। इसकी भी मरम्मत होगी। साथ ही भदैया कुंड के ऊपर जो बड़ा कुंड है, उसकी मरम्मत भी पहले चरण में होगी। यह काम होने के बाद जब बजट स्वीकृत होगा, तब कहीं जाकर आगे के सभी चरणों का काम होगा। तब कहीं जाकर भदैया कुंड की सूरत व सीरत बदलेंगी।

बजट के मुताबिक किया जाएगा काम
अभी 15 दिन पहले ही भदैया कुंड के जीर्णोद्धार का काम शुरू हो गया है। पहले चरण में 65 लाख रुपए की लागत से प्रारंभिक काम कर भदैया कुंड को संरक्षित किया जा रहा है। बारिश के बाद आगे का काम होगा। जैसे-जैसे बजट उपलब्ध होगा, उसी के मुताबिक काम किया जाएगा।
सौरभ गौड़, नोडल ऑफिसर