शिवुपरी। मेडिकल कॉलेज के बाहर चाय-नाश्ता की दुकान पर स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर 6 बदमाश शराब पी रहे थे। नाश्ता करने पहुंचे एमबीबीएस छात्र-छात्राओं पर बदमाशों ने कमेंट्स किए। विरोध करने पर गाली-गलौज कर दी और फिर डंडे व लात घूसों से छात्रों को पीटा। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने राठखेड़ा गांव के रोहित धाकड़ सहित 6 बदमाशों पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
फरियादी एमबीबीएस छात्र अभिजीत सिंह शक्तावत उम्र 23 साल पुत्र दीनदयाल सिंह ने साथी छात्र मयंक जैन, अनुज चौबे के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अभिजीत सिंह का कहना है कि हम एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। 3 मई की सुबह 11 बजे कॉलेज गेट के पास जीतू धाकड़ की चाय व नाश्ता दुकान पर नाश्ता करने आए थे। वहां पहले से स्कॉर्पियो गाड़ी में रोहित, सुरेंद्र धाकड़, योजित दीक्षित, गिर्राज धाकड़, आदर्श सिंह, अर्थव शर्मा थे।
हम छात्र-छात्राओं पर कमेंट्स करने लगे। हम लोगों ने कहा कि तुम लोग कमेंट्स मत करो, यहां से चले जाओ। इसी बात पर उक्त लोगों ने गालियां देना शुरू कर दीं। गालियां देने से रोका तो एक राय होकर डंडों व लात घूसों से हमला कर दिया। घायल होने पर अस्पताल में इलाज कराया। दुकानदार सहित अन्य लोगों ने बीच बचाव कराया। कोतवाली थाना पुलिस ने रोहित धाकड़, सुरेंद्र धाकड़, योजित दीक्षित, गिर्राज धाकड़, आदर्श सिंह और अथर्व शर्मा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी है।