शिवपुरी। मड़ीखेड़ा से सप्लाई होने वाले पानी के फिल्टर प्लांट का शैक्षिक भ्रमण रेडिएंट आईटीआई छात्रों ने किया। फिल्टर प्लांट आधुनिक तकनीक से संचालित हो रहा है। वहां मौजूद कंपनी के अधिकारी अरुण कुमार पांडे एवं ग्वालियर नगर निगम की भावना सक्सेना ने रॉ वाटर से लेकर शहर में शुद्ध पेयजल सप्लाई के प्रोसेस को दिखाया। राष्ट्रीय जल मिशन द्वारा जारी शपथ ग्रहण कर छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि पानी पृथ्वी गृह का अनुपम एवं अनमोल उपहार है। हम उसकी हर एक बूंद का संचयन करेंगे।
पानी के विवेकपूर्ण एवं समुचित उपयोग स्वयं भी करेंगे। पड़ोसियों, परिजनों, मित्रों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगें। रेडिएंट छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने "कैच द रेन" अभियान में शामिल होकर जल संरक्षण एवं संवर्धन में सक्रिय भागीदारी की स्वीकारोक्ति की। खास बात यह रही कि दौरान विद्यार्थियों ने यह भी जाना की पानी की लिफ्टिंग कैसे की जाती है और उसे किस तरह से पाइप के जरिए अन्य स्थान पर सप्लाई के लिए भेजा जाता है।
इसे लिफ्टिंग कर किस तरह से मैनपॉवर काम करता है और कैसे इसे 17 किलोमीटर दूर शिवपुरी तक पानी भेजा जाता है। इस दौरान पानी की टेस्टिंग कैसे की जाती है और उसे किस तरह से फिल्टर कर उपयोगी बनाया जाता है इसकी भी विस्तार से जानकारी दी गई।
छात्रों को जिज्ञासाओं का समाधान मिला है
छात्र-छात्राओं को जब तक सैद्धांतिक पढ़ाई के साथ अनुभव के लिए प्रेक्टिकल दिखाए जाएं तो वह पूर्ण दक्षता को प्राप्त नहीं होते। इसलिए यह ट्रेनिंग सत्र आयोजित किया गया। जिसमें फिल्टर प्लांट पहुंचकर छात्र-छात्राओं ने कई तरह की परेशानियों और जिज्ञासाओं को विशेषज्ञ के बीच रखकर समाधान हासिल किया।
अखलाक खान, प्रबंधक आईटीआई संस्थान