SHIVPURI मौसम समाचार: रविवार को सूर्यदेव का लुकाछिपी, सोमवार को भी बारिश की संभावना

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले का मौसम लगातार बदल रहा है,बीते गुरुवार को शिवपुरी जिले को अधिकतम 41 डिग्री था,शुक्रवार को सुबह से ही आसमान मे बादल छाए ओर 11 बजे तक तेज हवाएं चलने के कारण पारा एक ही दिन में 5 डिग्री लुढकर 36 डिग्री पर आ गया। शनिवार को शिवपुरी जिले के आसमान पर जो बदल छाए तो वही बरसने लगे। शहर मे लगभग 1 घंटे रूक रूक कर बारिश होती रही,वही कोलारस विधानसभा के कई क्षेत्रों में बारिश हुई। बारिश होने के कारण जहां वातावरण में ठंडक घुल गई।

शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास रहा है। रविवार को सूर्यदेव और बादलों के बीच लुका छुपी का खेल चलता रहा है। शनिवार के अनुपात में रविवार को पारा 2 डिग्री ऊपर आ गया। वही मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो सोमवार को भी शिवपुरी जिले में बारिश की संभावना है।

शनिवार को जिल में बारिश,खोड मे गिरे ओले
शहर सहित अंचल भर में शनिवार को एक घंटे तक स्क स्क पर बारिश हुई और कोलारस व खोड़ क्षेत्र में चने के आकार के ओले गिरे। साथ ही तेज हवा भी दोपहर में कुछ समय तक चलती रही। मौसम ठंडक आाने के साथ ही न्यूनतम पारे में भी गिरावट आई है। पिछले कुछ दिन से लोग गर्मी से परेशान थे। शनिवार दोपहर 1 बजे से अचानक मौसम बदल गया और करीब एक घंटे तक जिला मुख्यालय बारिश हुई। इतना ही नहीं खोड व कोलारस क्षेत्र में कुछ देर के लिए चने के आकार के ओले भी गिरे। मौसम का सबसे ज्यादा असर कोलारस विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला, जहां आधे घंटे बारिश के साथ ओले भी गिरे। कोलारस, बदरवास और रम्नौद तहसील के कुछ बारिश सभी जगह हुई है।

कुसुअन गांव में आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण के बाडे में आग लग गई, जिससे किसान का थोड़ा बहुत खनियांधाना, पोहरी, बैराड़, करेंरा, नसवर आदि क्षेत्रों में भी हल्की बारिश ने अपनी आमद दर्ज कराई है। वही बताया जा रहा है कि सोमवार को भी शिवपुरी जिले में छाए बादल वरस सकते है।

समर्थन मूल्य पर खरीदकर खुले में रखा गेहूं भींगा
रन्नौद में शनिवार को हुई बारिश से समर्थन मूल्य पर उपार्जन करके खरीदी केंद्रों पर खुले में रखा 2500 क्विंटल गेहूं भीग गया। इससे गेहूं को नुकसान होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि खरीदी होने के बाद गेहूं गोदाम तक नहीं पहुंच पाए. इससे यह स्थिति बनी है। जब इस मामले में तहसीलदार अशोक राजपूत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं गोदाम प्रभारी से बात करता हूं और गेहूं को रखवाने की व्यवस्था करवाएंगे। इधर गोदाम प्रभारी रामजी लाल लोधी ने बताया कि अचानक बारिश से गेहूं थोड़ा गीला हो गया है। हम उसको सुरक्षित रखने की व्यवस्था करवा रहे हैं।