शिवपुरी। मंदिर पुजारियों के खाते में राशि आए इसलिए प्रदेश का धर्मस्व विभाग ने जिले के समस्त तहसीलदारों को यूनिक कोड बनाने के निर्देश दिए थे। जिसमें जिले के 9 तहसीलदारों ने लापरवाही बरती और अब उन्हें नोटिस जारी करने की कार्रवाई की गयी है। वहीं मंदिर से कब्जा हटाने को लेकर एक पुजारी मंगलवार को कलेक्टोरेट ह्यथ में चिमटा तलवार और भाला लेकर पहुंचा जिसने प्रशासन द्वारा मंदिर को हटाए जाने को लेकर विरोध किया तो कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए आवेदन एसडीएम उमेश कौरव को मार्क किया।
संयुक्त कलेक्टर जे पी गुप्ता ने बताया कि प्रमुख सचिव धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग भोपाल ने अपने पत्र क्रमांक 18 दिसंबर 2024 के माध्यम से प्रदेश में स्थित शासन द्वारा मानदेय का भुगतान संधारित पुजारियों को दे दान करने लापरवाही बरतने पर जब धर्मस्व विभाग ने जिला प्रशासन से जवाब मांगा तो पाया कि तहसील पोहरी में 01, करैरा में 01 पुजारी यूनिक कोड बनवाने अभी भी शेष हैं। वहीं कोलारस में 25, स्नौद में 30, नरवर में 13, बदरवास में 06, शिवपुरी में 105 पुजारी यूनिक कोड बनाने शेष है। इस पर कोलारस, स्त्रोद, बदरवास, नरवर, शिवपुरी में संख्या अधिक लंबित होने पर 2 वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर की गयी है।
संत भाला, तलवार लेकर जनसुनवाई में पहुंचा, बोला मंदिर हटाने नहीं दूंगा
वहीं वीरेंद्र पुरी निवासी एबी रोड मेडिकल कॉलेज के पास बने पुराने माँदर की देखरेख करने वाले संत महिलाओं और कुछ अन्य लोगों के साथ हाथ में भाला, तलवार और काला कुत्ता साथ लेकर जनसुनवाई में पहुंचे जहां मंदिर से जबरन कब्जा हटवाने की शिकायत कलेक्टर से की और कहा कि यदि कब्जा हटाया तो अनिष्ट हो जाएगा। इसके बाद मामले की जांच के लिए कलेक्टर ने एसडीएम शिवपुरी उमेश कौरव को निर्देश दिए।