शिवपुरी। शिवपुरी और गुना के क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 3 दिवसीय दौरे पर शिवपुरी आ रहे है। सिंधिया के जारी कार्यक्रम के अनुसार मंत्री सिंधिया 8 मई को शाम 6 बजे ग्वालियर से चलकर 8 बजे शिवपुरी आएगें। यहां पर वह एक के बाद एक दो शोकसभा में शामिल होंगे। रात में शिवपुरी के होटल टूरिस्ट विलेज में विश्राम करेंगे।
9 मई को सुबह 9.45 बजे वह होटल से पवा बसई जाएंगे और एक ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। डेढ़ बजे कोलारस में एक शोक सभा में शामिल होंगे। फिर 3.45 बजे ग्राम चौपाल में शामिल होंगे। 4.45 बजे ग्राम एजवारा में शोक सभा में उपस्थित होंगे। इसके अलावा वह कुछ और कार्यक्रम में शामिल होकर 9 मई की रात भी शिवपुरी में विश्राम करेंगे।
10 मई को वह 10.15 बजे नक्षत्र गार्डन में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। 11 बजे जिला अस्पताल का भ्रमण करेंगे। 12.20 बजे से वह कलेक्टर कार्यालय में दिशा की बैठक में अधिकारियों से बात करेंगे। 4.15 बजे आईटीआई पहुंचेगे। इसके बाद वह कुछ लोकल कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात में वह चंदेरी पहुंचेगे। 11 मई को चंदेरी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।