MP board Result : शिवपुरी जिले परीक्षा परिणामो ने लगाई छलांग, नीचे से टॉप 10 सूची में

Bhopal Samachar

शिवपुरी. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा फरवरी-मार्च माह में आयोजित की गई 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मंगलवार की सुबह 10 बजे घोषित हुए तो प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन करने की खबर भी साथ आई। जिले के 8 होनहारों ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल कर जिले व गौरव बढ़ाया है। बोर्ड परीक्षा के नतीजों में इस बार जिले का दसवीं का परीक्षा परिणाम 66.90 फीसदी तो वहीं 12वीं का परीक्षा परिणाम 70.58 फीसदी रहा। इस तरह शिवपुरी जिला दसवीं में पिछले साल के 51 से 45 वें स्थान पर तो 12वीं में 46 से 22 वें स्थान पर पहुंच गया।

छात्राएं फिर आगे रहीं
इस बार बोर्ड परीक्षा के नतीजों में पिछले साल से खासी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन छात्राएं पिछली साल की तरह इस साल भी 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में छात्रों से अव्वल रहीं। इस बार की हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम 66.90 फीसदी रहा, जिसमें 64.09 फीसदी छात्रों की तुलना में 70.67 फीसदी छात्राएं सफल हुई हैं। वहीं 12वीं के 70.58 फीसदी रिजल्ट में 76.80 फीसदी छात्राओं ने 65.85 फीसदी छात्रों को पीछे छोड़ दिया। इस तरह हाईस्कूल व हायर सेकंडरी परीक्षा दोनों के नतीजे में पिछली साल की तरह इस साल भी छात्राओं का बोलबाला रहा।