शिवपुरी। शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एक महिला अपने परिवार के साथ शिकायत लेकर पहुंची कि जमीन के विवाद को लेकर मेरी व मेरे पति और मामा की दबंगों ने बेरहमी से मारपीट कर दी। जब हम इस संबंध में भौंती थाने पहुंचे तो हमारी कोई सुनवाई नहीं की गई। जिससे परेशान होकर हम पुलिस अधीक्षक के पास आये हैं। इस लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। यह लोग हमें बहुत परेशान कर रहे हैंं।
जानकारी के अनुसार कौशल्या लोधी पत्नी सुखदेव लोधी निवासीगण ग्राम मनपुरा थाना भौंती ने बताया कि घटना 29 अप्रैल 2025 की रात्रि 11 बजे की बात है मेरे पति सुखदेव एवं नीरज पुत्र रामकिशन से जमीन के बंटवारे के पीछे वाद विवाद हो रहा था मैंने अपने पति को समझाया तो नीरज लोधी एवं सिरनाम लोधी ने मुझे गाली गलोच कर नीरज ने हाथ में पत्थर पकडकर मुझे मारा जो मेरे कमर में लगा एवं मूंदी चौट आयी जिसके सबंध में हमने थाना भाँती मे रिपोर्ट करने गये तो वहां पर एनसीआर काटकर दे दी है।
घटना 06 मई 2025 की है मेरे पति रामलाल की पुत्री की शादी का टेंट का सामान लेने गया था तभी बसस्टेण्ड पर हाट की दुकान लगी थी वहां पर सामान ले रहा था तभी नीरज लोधी एवं भारत सिंह आये और मुझे पकडकर गाली गलोंच एवं मारपीट की तथा मैं अपनी जान बचाकर घर आ गया। तथा आज सुबह 07 मई 2025 को जब मैं उठा तो उक्त आरोपीगण नीरज लोधी पुत्र रामकिशन एवं भारत सिंह पुत्र रामकिशन, सिरनाम पुत्र श्रीपथ लोधी, रामबाई पत्नी रामकिशन, प्रियंका पत्नी नीरज लोधी, घर पर एक राह होकर लाठी लुहांगी एव कुल्हाडी, चाकू, बदूक लेकर आ गये और वहां पर मेरी व मेरे मामा रघुवीर लोधी की बेरहमी से मारपीट की।
जिससे मामा के सिर में कुल्हाडी दी मूंदी चौट आकर खून निकला तथा सुखदेव के सिर में मूदी चौट आयी खून निकला तथा जान से खत्म करने की कोशिश की बड़ी मुश्किल से जान बचायी तथा उक्त आरोपीगण ने घर में लूट पाट की तथा मेरे साथ छेडछाड की तथा मारपीट की। तथा मेरी घर में रखी संपूर्ण रकम उठा ले गये नगद ढाई लाख रूपये मूंगफली के रखे थे उनको भी उठा ले गये तथा जेबरात में सोने की झुमकी, मंगलसूत्र, बिछिया,चांदी की पायलें ये सब उठा ले गये। उक्त घटना रामलाल आदिवासी एवं मलखान लोधी ने घटना देखी। हम थाने पहुंचे तो पुलिस वालों ने हमारी सुनवाई नहीं की, और न ही हमारा कोई मेडीकल कराया है।