शिवपुरी। अप्रैल की 6 तारीख को हिंदुओं के आराध्य भगवान श्रीराम का प्राकट्य दिवस रामनवमी के रूप में मनाया जाता है। रामनवमी की धूम शिवपुरी शहर में अभी से दिखाई देने लगी है। माधव चौक चौराहे सहित शिवपुरी के कई स्थानों पर होर्डिंग लग चुके है वही रामनवमी के दिन निकलने वाली शोभायात्रा के लिए घर घर पीले चावल बांटने का फैसला लिया जा चुका है वही अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन ने रामलला की शोभायात्रा के स्वागत में 5100 दीपों की दीपमाला प्रज्वलित करने का संकल्प लिया है।
अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के महासचिव एनपी सिंह बॉबी राजा ने बताया कि अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के जानकी सैनिकों ने संकल्प लिया है कि 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन रामलला की विशाल शोभायात्रा का भव्य स्वागत माधव चौक चौराहे पर किया जाऐगा। इस स्वागत मे रामलला की यात्रा पर पुष्प वर्षा की जाएगी वही माधव चौक चौराहे पर 5100 दीपक की दीपमाला को प्रज्वलित किया जाऐगा। भगवान राम हमारे आराध्य देव है हम उसके प्राकट्य दिवस को बड़े ही उत्साह और धार्मिक अनुष्ठान कर मनाऐगें।
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से राम नवमी के दिन निकलने वाली शोभायात्रा का आयोजन करते है। पिछले कई वर्षो से यह यात्रा निकली जा रही है इस बार भी इस यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है।
6 अप्रैल को यह रहेगा रूट और दोपहर 12 बजे
रामनवमी का उत्सव 6 अप्रैल को तिथि अनुसार मनाया जा रहा है। जिसमें दोपहर 12 बजे से राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण झांसी रोड से, काली माता मंदिर, नीलगर चौराहा, गुरुद्वारा रोड, राजेश्वरी रोड, अस्पताल चौराहा, कीर्ति स्तंभ चौक, सदर बाजार 14 नंबर कोठी, हंस बिल्डिंग, लक्ष्मी निवास, कमलागंज, माधव चौक पहुंचेंगे जहां शिवपुरी सिनेमा के नीचे महाआरती से कार्यक्रम का समापन होगा।
हर वार्ड के पार्षद के साथ जागरूक लोगों की टीम बनाई जो देगी आमंत्रण
विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री नरेश ओझा ने बताया कि 39 वार्डों में राम रथ यात्रा का आमंत्रण देने घर-घर पीले चावल बांटे जाएंगे। इसके लिए हर वार्ड के पार्षद के साथ जागरूक लोगों की टीम बन गई है जो पीले चावल आमंत्रण में सहभागी बनेंगे। दरअसल भगवान राम की रथ यात्रा के दौरान ऐतिहासिकता जुलूस और पूरे आयोजन में नजर आए, इसलिए यह तैयारी की गई है। दरअसल भगवान राम की रथयात्रा के दौरान ऐतिहासिक जुलूस और पूरे आयोजन में नजर आए
इन समाजों के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे
सिख समाज, क्षत्रिय समाज, जैन समाज, यादव समाज, सोनी समाज, खटीक समाज, बाथम समाज, ओझा समाज, शाक्य समाज, धाकड़ समाज, गोस्वामी समाज, ब्राह्मण समाज, वैश्य समाज, अग्रवाल समाज, रघुवंशी समाज, कुशवाह समाज, गहोई समाज, पाल समाज, राठौर समाज सहित अन्य समाज। इसके अलावा समाजसेवी संगठन, भारत विकास परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय किसान संघ, साहित्य परिषद, कैट संस्था, जैन मिलन, नगर पालिका पार्षद।
शबरी के बेर, बानर सेना और राम दरबार झांकी आकर्षण का केंद्र
विभाग संयोजक बजरंग दल उपेंद्र यादव ने बताया कि इस बार की श्रीराम रथ यात्रा का केंद्र इसमें बनने वाली झांकियों की वजह से भी चर्चा में रहेगा। क्योंकि इस दौरान भगवान राम और उनके जीवन दर्शन पर केंद्रित भव्यतम झांकियों का मंचन किया जाएगा। इसमें भगवान राम दरबार के साथ-साथ शबरी के बेर खाने वाले दृश्य और वानर सेना की तैयारी जिसमें उसने लंका तक जाने समुद्र पर पुल बनाया जैसे कई दृश्यांकन शामिल रहेंगे।