करैरा। नगर के प्रमुख धार्मिक स्थल बाबा का बाग बगीचा मंदिर पर चैत्र प्रतिपदा नवरात्र महोत्सव का रविवार को ब्राह्मण समाज की राम भजन सप्ताह सेवा समिति अध्यक्ष मुत्रा तिवारी की अध्यक्षता में विधि विधान से किया गया तथा श्री राम जय राम जय जय राम की अखंड धुन का शुभारंभ हुआ। नौ दिनों तक अखंड रूप से जारी रहेगा तथा समापन श्री रामनवमी के अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव के साथ समापन किया जाएगा।
ज्ञात हो कि स्थानीय ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में उक्त आयोजन विगत एक सौ बारह वर्ष से नगर के बाबा के बाग बगीचा मंदिर पर किया जा रहा है। जिसके लिए रंगपंचमी के अवसर पर बैठक का आयोजन कर राम भजन सप्ताह सेवा समिति का हर वर्ष गठन किया जाता है। जिसमें अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष का निर्वाचन सर्व सहमति से किया जाता है। इस वर्ष के लिए सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष मुत्रा तिवारी पूर्व पार्षद तथा मनोज पाठक कोषाध्यक्ष व शशिकांत दुबे सचिव चुना गया है। इस अवसर पर स्थानीय ब्राह्मण समाज के मुख्य लोग तथा समिति सदस्य सहित मंदिर के महंत राजेन्द्र गिरि महाराज उपस्थित थे।