शिवपुरी। शिवपुरी जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर सतनवाड़ा रेंज के पतारा व अमर नाले के पास अज्ञात कारणों के चलते जंगल में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर वन अमला तो पहुंचा लेकिन लेकिन जंगल में जिस स्थान पर आग लगी थी, वहां तक दमकल नहीं पहुंच पाई और वन अमले को अन्य साधनों से पतारा के पास लगी आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन अमर नाले के पीछे देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग करीब एक किमी के क्षेत्र में दोनों स्थानों पर फैली हुई है।
जंगल में लगी आग से काले धुएं का गुबार उठ रहा था जो कि हाईवे से निकलने वाले लोगों को दिखाई दे रहा था। कुछ लोगों ने इस धुएं के गुबार के फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए तो वन अमले को जंगल में आग लगनी की जानकारी लगी। इसके बाद वन अमले सहित शिवपुरी से दो दमकल भी मौके पर पहुंची, लेकिन जंगल में जहां आग लग रही थी, वहां दमकल पहुंचने के लिए रास्ता नहीं था। ऐसे में वन कर्मी एयर ब्लोअर लेकर मौके पहुंचे और आग बुझाने में जुटे हैं। बता जा रहा है कि पतारा के पास के जंगल में जो आग लगी थी, वह तो बुझा ली गई है, लेकिन अब अमर नाला के पीछे भी तेजस से आग लग रही है और उसे बुझाने के लिए प्रयास किए जा रहे है।
दमकल न पहुंचने से आ रही परेशानी
वन कर्मियों की माने तो मौके पर किसी भी स्थिति में दमकल नहीं पहुंच पा रही। इससे वन अमले को आग बुझाने में काफी परेशानी आ रही है। एयर ब्लोअर से जितनी आग बुझ पा रही है, उतना ही है। बाकी कुछ अमला पेड़-पौधों के पत्ते लेकर उनसे आग बुझा रहा है। वहीं वन विभाग कुछ ऐसी व्यवस्था करने में जुटा हुआ है कि जहां आग लगी है वहां पर यदि दमकल नहीं पहुंच पा रही है तो वहां पानी के टैंकर ही पहुंच जाएं। ताकि आग बुझाने आसानी हो सके।
यह बोले जिम्मेदार
जंगल में दमकल पहुंचने का रास्ता नहीं है। ऐसे में आग बुझाने में काफी परेशानी आ रही है। हम एयर ब्लोअर से लेकर अपने स्तर पर आग बुझाने में लगे है। पतारा के पास की आग तो बुझा ली है। अब अमर नाले के पास आग बुझाने का काम जारी है। माधव सिंह सिकरवार, रेंजर, सतनवाड़ा, शिवपुरी