शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा अनुवभिाग मे सिरसौद में धाकड परिवार आयोजित श्रीमद भागवत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है,इसी क्रम में आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा की शुरूवात रामजानकी मंदिर सिरसौद से कथा स्थल श्री खेडापति हनुमान पर पहुंची,इस यात्रा मे सैकडो महिलाओ ने भाग लिया। इस कलश यात्रा से गांव का माहौल धर्ममय हो गया।
सिरसौद गांव में आयोजित 7 दिनो तक चलने वाली इस श्रीमद भागवत कथा के मुख्य यजमान श्री मति लक्ष्मी धाकड-साहब सिंह धाकड है वही इस भागवत कथा के कथा व्यास पंडित दिलीप जी दुबे बंटी है इनके मुखार बिंद से यह कथा दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक सुनाई जा रही है। इस कथा में सिरसौद सहित आस पास के ग्रामीण कथा का श्रवण करने बडी संख्या में पहुंच रहे है।