शिवपुरी। शिवपुरी की बेटी और सीआरपीएफ की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता की शादी का आयोजन राष्ट्रपति भवन मे 12 फरवरी को संपन्न हुआ है। यह शिवपुरी जिले के बेहद गौरव का क्षण था। पूनम गुप्ता शिवपुरी की श्रीराम कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक रघुवीर गुप्ता की बेटी है और वह वर्तमान में महामहिम राष्ट्रपति की पीएसओ है।
शादी समारोह में परिवार के बेहद नजदीकी लोग पहुंचे थे
सीआरपीएफ अधिकारी पूनम गुप्ता की शादी राष्ट्रपति भवन में हो गई है। यह ऐतिहासिक शादी 12 फरवरी की रात हुई है। शादी की खूबसूरत तस्वीरें सामने आ गई हैं। पूनम गुप्ता अभी राष्ट्रपति की पीएसओ हैं, राष्ट्रपति की विशेष अनुमति से उनकी शादी हुई है। दोनों की शादी में परिवार के करीबी लोग और वीआईपी मेहमान पहुंचे थे। रात को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी वर-वधू को आशीर्वाद देन पहुंचीं थीं।
अवनीश कुमार से हुई है शादी
पूनम गुप्ता और अवनीश कुमार की शादी राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा कॉम्प्लेक्स में हुई। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब राष्ट्रपति भवन में किसी शादी का आयोजन हुआ है। इससे पहले भी ऐसे आयोजन हुए हैं। यह पीआईबी ने दावा किया है। आमतौर पर यह जगह दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों के स्वागत के लिए जानी जाती है। लेकिन इस बार, यह एक व्यक्तिगत खुशी के मौके का गवाह बना है।