SHIVPURI NEWS - करारखेड़ा के लोधी कर रहे थे सरसो के साथ गांजे की फसल, 62 लाख का माल जब्त

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले की पिछोर थाना पुलिस ने कमलेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित खेतो में सरसो के साथ लहरा रही गांजे की फसल को जब्त किया है। जब्त किया गया गांजे के पेडो का वजन 6 क्विंटल से अधिक बताया जा रहा है और इसकी कीमत 60 लाख रुपए से अधिक है। पुलिस ने इस मामले में 3 करारखेड़ा के लोधीयो को आरोपी बनाया है यह राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार गांजा लहरा रहे खेत के मालिक है।

पिछोर थाने के कोतवाल जितेन्द्र मावई को मुखबिर से सूचना मिली की करारखेड़ा के पास स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित सरसो के खेतो में गांजे की पैदावार की जा रही है। पुलिस ने इस सूचना को तस्दीक कराया तो यह सूचना सही मिली। बताया जा रहा है कि पुलिस मौके पर पहुंची तो इन खेता की रखवाली कर रहा एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भाग गया।

पुलिस ने आस पास के खेतो में काम रहे लोगों से भागे व्यक्ति के विषय में जानकारी ली तो इस व्यक्ति का नाम सीताराम लोधी करार खेड़ा मजरा उमरगढ़ा के रूप मे पहचान उजागर हुई। पुलिस ने इन सरसो के खेतो को सर्च किया तो लगभग 2 बीघा सरसो के खेतो में गांजे की फसल लहरा रही थी।

पुलिस ने इन गांजे के पेडो को जब्त और प्लास्टिक की 29 बोरियों में भरा गया। गांजे का वजन 6 क्विंटल से अधिक बताया जा रहा है और इस गांजे की कीमत 60 लाख रुपए से आंकी जा रही है। पुलिस ने इस मामले में सीताराम पुत्र देशराज लोधी निवासी करारखेड़ा,बृजेश पुत्र देशराज लोधी निवासी करारखेड़ा और रामनिवास पुत्र सुखलाल आदिवासी निवासी करारखेड़ा पर पिछोर थाने में अपराध क्रमांक 84/25 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। वही पुलिस ने  एक आरोपी रामनिवास आदिवासी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो आरोपी फरार हो गए।