शिवुपरी। शिवपुरी-गुना के सांसद और कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक शिवपुरी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 20 के भाजपा के पार्षद विजय बिंदास ने एक चिट्ठी लिखी है। इस पत्र में जिला अस्पताल में गेट पास के नाम पर मरीजों के परिजनों से हो रही लूट के विषय मे जिक्र करते हुए निवेदन किया है इस प्रक्रिया से राहत दिलाई जाएं
पार्षद विजय बिंदास ने लिखा है कि जिला चिकित्सालय से मरीज व उनके अटेंडरों द्वारा लगातार फोन पर गेट पास को लेकर शिकायत की जा रही थी, जब इस स्थिति का सच जाना तो कुछ हकीकत सामने भी आई यहां पर मरीज से मिलने आने वाले अटेंडरों से 20 रुपये और 50 रुपये गेट पास के नाम पर लिए जा रहे हैं।
जब कि मरीज के साथ एक फ्री पास पूर्व में भी दिया जाता था, लेकिन अब जिला चिकित्सालय के ठेकेदार द्वारा मरीज से मिलने वाले अन्य अटेंडरों से 20 से लेकर 50 रुपये लिए जा रहे है, और यहां तक कि अगर 5 साल से अधिक का कोई बच्चा भी हो तो उसका भी गेट पास बनाया जा रहा है, चूंकि जिला चिकित्सालय में गरीब एवं ग्रामीणों का ज्यादा आना-जाना होता है, जिससे उनको इस परेशानी का सामना करना पड रहा है। श्रीमंत महाराज साहब से निवेदन है कि आम जन को इस प्रक्रिया से राहत दिलाने की कृपा करें।