शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना सीमा मे एक गटर में युवक की सड़ी गली लाश मिली है,अंदेशा है कि युवक की हत्या कर गटर में फेंका गया है। युवक भिंड जिले के लहार का बताया जा रहा है,युवक की हत्या का कारण अवैध संबंध बताए जा रहे है। युवक की अफेयर कांग्रेस के कद्दावर नेता गोविंद सिंह के यहां गार्ड की नौकरी करने वाले युवक की पत्नी के साथ चल रहा था। कुछ माह पूर्व गार्ड इसलिए अपनी नौकरी छोडकर अपने गांव वापस आ गया था।
जानकारी के अनुसार पिछोर थाना सीमा में आने वाले छिरवाया गांव में रहने वाले सतीश पुत्र मुन्नालाल लोधी के घर के पीछे बने सीवर के गड्ढे में से किसी शव के सड़ने जैसी दुर्गंध आई तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब गड्ढे की पटिया हटवाई तो उसमें एक युवक का शव मिला। शव की पहचान भिंड जिले के लहार निवासी प्रिंस तिवारी के रूप में हुई।
पिछले 8 दिन से लापता था प्रिंस तिवारी
लहार निवासी प्रिंस (21) पुत्र विनीत तिवारी 5 फरवरी को घर से लापता हो गया था। परिजन ने उसकी तलाश लहार में की और फिर उनको संदेह था कि वह शिवपुरी के पिछोर स्थित छिरवाया में हो सकता है। इस पर परिजन ने 4 दिन पहले पिछोर पुलिस से मिले और प्रिंस के लापता होने की जानकारी दी।
प्रिंस तिवारी और सतीश लोधी के बीच था प्रेम प्रसंग
मृतक प्रिंस तिवारी के बुआ के बेटे सुंदरम दुबे ने बताया कि पिछोर के छिरवाया गांव में निवास करने वाले सतीश लोधी अपनी पत्नी रमा के साथ कुछ साल पहले लहार में रहकर पूर्व विधायक गोविंद सिंह के कॉलेज में गार्ड की नौकरी करता था। सतीश जिस मकान में रहता था, उसी मकान में किराए से प्रिंस भी रहता था।
प्रिंस मूलत: जालौन उप्र का रहने वाला है और वह लहार में रहकर बी फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान सतीश की पत्नी व प्रिंस के बीच अवैध संबंध बन गए और बाद में जब सतीश को इन संबंधों को पता चला तो वह लहार से नौकरी छोड़कर अपने गांव छिरवाया आ गया। इसके बाद भी प्रिंस की महिला के बीच मोबाइल से बात होती थी।
बताया जा रहा है कि 6 फरवरी को प्रिंस पिछोर के छिरवाया में रमा से मिलने आया और इस दौरान सतीश ने 6 फरवरी को प्रिंस की हत्या कर दी और उसके शव को गटर में छिपा दिया। पूरे मामले में परिजन जहां 5 लोगों पर हत्या के आरोप लगा रहे हैं, वही पुलिस इस मामले में केवल सतीश लोधी को ही आरोपी मानकर कार्रवाई करने की फिराक में है। प्रिंस की गर्दन को किसी धारदार हथियार से काटा गया है।
प्रिंस के ममेरे भाई आकाश ने यह बताया
प्रिंस के ममेरे भाई आकाश शर्मा के अनुसार 8 फरवरी को मृतक प्रिंस तिवारी की गुमशुदगी लहार थाने में दर्ज करवाई। इसके बाद 9 फरवरी को इसकी सूचना पिछोर पुलिस को दी तथा संदेह जताया कि प्रिंस के साथ छिरवाहा निवासी सतीश लोधी व रमा लोधी ने किसी घटना को अंजाम दे दिया है। पुलिस ने जब उसी दिन गांव में पतारसी करवाई तो ज्ञात हुआ कि सतीश के मकान पर ताला लगा हुआ है। ऐसे में बात आई गई हो गई। 13 फरवरी को जब सेप्टिक टैंक में से बदबू आई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
गुरुवार से लापता था प्रिंस तिवारी
गुरुवार को प्रिंस लापता हो गया। जब उसकी मां अल्पना ने प्रिंस को फोन लगाया तो प्रिंस का कहना था कि वह आज शहर से बाहर है, वह कल आ जाएगा। जब अल्पना को कुछ संदिग्ध लगा तो उन्होंने प्रिंस के मित्र सत्यम राजावत को फोन लगाकर प्रिंस का पता करने के लिए बोला। सत्यम को प्रिंस ने बताया कि वह सतीश व रमा के साथ है। आकाश के अनुसार इस दौरान सतीश ने भी सत्यम से बात की और उसे आश्वस्त किया कि प्रिंस ठीक है। इसके बाद प्रिंस का फोन स्विच आफ हो गया।
यह बोले जिमेदार
अभी हमने मर्ग कायम कर लिया है। मामले में हत्या का ही केस दर्ज किया जा रहा है। प्राथमिक रूप से सतीश का ही हत्या करना प्रतीत हो रहा है,सतीश के घर अभी ताला लगा हुआ है, बाकी मामले की जांच जारी है।
प्रशांत शर्मा एसडीओपी, पिछोर, शिवपुरी।