शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नरवर नगर में गधों की गैंग ने मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया है। इस घटना में युवक घायल हो गया,युवक के मुंह पर एक दर्जन से अधिक टांके लगाए गए है। इस घटना के बाद युवक सोशल मीडिया पर आया और उसने गधों की गैंग को पकड़ने की गुहार लगाई,इसके बाद कई गधों को अपनी गिरफ्त में नगरीय प्रशासन ने ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम को नगर परिषद नरवर वार्ड 12 निवासी नरेंद्र जाटव ठेकेदार अपनी बाइक से लोड़ी माता मंदिर से गुजर रहे थे। तभी चार गधों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके मुँह में एक दर्जन से अधिक टांके आए हैं।
घायल नरेंद्र ने रोते हुए सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का जिक्र करते हुए नपा व प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। इन गधों के कारण पहले भी घटनाएं हुई है। नरवर के वाड 10 एवं 11 में कई वर्षों से गधों को पालने का काम किया जाता है और गधों से मजदूरी काम करवाने के बाद उनके मालिकों द्वारा उनको खुला नगर में छोड़ दिया जाता है जिससे इस तरह की घटनाएं सामने आती है।
यह बोली अध्यक्ष
घटना दुखद है, हमने सभी मवेशी पालको को बैठक लेकर समझा दिया है। अगर नगर में अब कोई आवारा मवेशी मिला तो उसको पकड़ने की कार्रवाई होगी। आज भी हमारी टीम ने कुछ गधे पकड़े हैं।
पदमा संदीप माहेश्वरी, नगर परिषद अध्यक्ष, नरवर।