SHIVPURI NEWS - मप्र बोर्ड परीक्षा,जिले में 40 हजार स्टूडेंटस देगें बोर्ड ​परीक्षा,2 अतिसंवेदनशील केन्द्र कम

Bhopal Samachar

शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा इस साल आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं वही इस बार 1 केंद्र हटाया गया है जबकि 3 परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है। इस तरह पिछली बार जहां जिले में 68 केंद्र थे, इस बार जिले के 67 केंद्रों पर 39 हजार 440 परीक्षार्थी 25 फरवरी से आयोजित होने वाली हायर सेकेंडरी व 27 फरवरी को हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।

बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 46 शासकीय, 20 प्राइवेट स्कूलों सहित 1 कॉलेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिनमें अंचल के 52 और शहर के 15 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। फिलहाल फरवरी माह में शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा महकमे द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है जहां 25 फरवरी को हायर सेकेंडरी के प्रश्नपत्र के साथ बोर्ड परीक्षाओं का आगाज होगा।

इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए 4 संवेदनशील व 4 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं जहां विशेष निगरानी रखी जाएगी। खास बात यह है कि शासकीय उमावि भटनावर परीक्षा केंद्र की जगह इस बार नया परीक्षा केंद्र सिद्धेश्वर उमावि बैराड़ बनाया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ का कहना है कि जिले में इस बार 25 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए 4 संवेदनशील और 4 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। पिछली साल आयोजित हुई बोर्ड परीक्षा में 6 संवेदनशील केंद्र बनाए गए थे वहीं इस बार 2 केंद्र कम किए गए है। इस तरह संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की संख्या 4 हो गई है।

जिले के अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों में मॉडल स्कूल शिवपुरी, उत्कृष्ट पिछोर, सीएम राइज करैरा व बालक कोलारस शामिल है जबकि शासकीय उमावि रन्नौद, उमावि मायापुर, उमावि खोड व आदर्श जीवन कॉलेज अमोल पठा को संवेदनशील केंद्र बनाया गया है। डीईओ के मुताबिक इन सभी 8 संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्रों पर अधिकारियों के स्थाई पैनल तैनात कर खास चौकसी की जाएगी जहां प्रशासन के पैनल भी मौजूद रहेंगे।

 शहर में इस बार रहेंगे 15 परीक्षा केंद्र जिनमें 6 सरकारी स्कूल
जिले भर में बनाए गए 67 परीक्षा केंद्रों पर नजर डाली जाए तो परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ के मुताबिक जिले में जहां 45 शासकीय स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है वहीं 20 ऐसे स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया है जिनमें 20 अशासकीय और 1 अनुदान प्राप्त स्कूल शामिल है जबकि 1 कॉलेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस तरह अकेले शिवपुरी शहर में ही जो 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उनमें शहर में 6 शासकीय स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

इसके अलावा जिलेभर में 20 रिजर्व परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं। खास बात यह है कि बोर्ड परीक्षा के संचालन के लिए कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा 67 कलेक्टर प्रतिनिधि भी नियुक्त किए गए हैं जोकि जिले के 19 थानों और 2 चौकियों से परीक्षा के प्रश्न पत्र निकालकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचाएंगे।

36448 नियमित व 2992 प्राइवेट परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
जिला परीक्षा कक्ष प्रभारी वत्सराज सिंह ने बताया कि इस बार 25 फरवरी से हायर सेकंडरी परीक्षा के साथ शुरू होने वाली माशिमं की बोर्ड परीक्षाओं में जिले भर में कुल 39 हजार 440 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जिसमें 36 हजार 448 नियमित व 2 हजार 992 प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें से हाई स्कूल में 21 हजार 586 नियमित व 1 हजार 674 प्राइवेट सहित 23 हजार 260 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं हायर सेकंडरी में 14 हजार 862 नियमित व 1 हजार 318 प्राइवेट परीक्षार्थियों सहित 16 हजार 180 परीक्षार्थी शामिल रहेंगे। हायर सेकंडरी के हिंदी विषय के प्रश्न पत्र के साथ 25 फरवरी से बोर्ड परीक्षा का आगाज होगा वहीं हाई स्कूल की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी।


स्थायी पैनल की व्यवस्था की जा रही है
जिले में इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पिछले साल से एक केंद्र कम किया गया है। जिले के 67 केंद्रों में से 24 परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं 8 संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों पर स्थायी पैनल और प्रशासन की तरफ से पैनलों की व्यवस्था की जा रही है।
समर सिंह राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी