शिवपुरी। शिवपुरी शहर के सिटी कोतवाली सीमा मे फतेहपुर क्षेत्र मे रहने वाली एक नाबालिग घर से गायब हो गई। परिजनों ने नाबालिग के गायब होने के एक युवक पर संदेह जताया है। युवक नाबालिग के पास किराए से कमरा लेकर रह रहा था। जिस दिन से नाबालिग गायब हुई है उस दिन से युवक भी गायब हो गया है।
जानकारी के अनुसार नाबालिग के पिता ने बताया कि 8 फरवरी 2025 को घर से उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी कहीं चली गई थी। परिजनों ने गायब नाबालिग की अपने स्तर से तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
नाबालिग के पिता ने बताया कि फतेहपुर में विशाल जाटव पुत्र स्वर्गीय मायाराम जाटव निवासी ग्राम बेदोरा जिला दतिया किराए के कमरा लेकर रह रहा था,जिस दिन से नाबालिग गायब है विशाल भी गायब है। पिता ने एसपी से निवेदन किया है कि मेरी बेटी की तलाश की जाए।