पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना सीमा मे आने वाले परीच्छा गांव से पिछले 3 दिनों से लापता महिला की लाश कुँए मे आज गुरुवार की सुबह मिली है,परिच्छा थाना पुलिस ने इस मामले में महिला की लाश कुँए से निकालते हुए पीएम के लिए भेज दिया। वही मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के परीक्छा गांव में 28 वर्षीय कमला कुशवाह का शव कुएं में मिला है। कमला के पति प्रेमसुख कुशवाह ने 17 फरवरी को पुलिस में की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
तीन दिन से लापता कमला का शव गुरुवार सुबह गांव के एक कुएं में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अभी यह पता लगाने में जुटी है कि यह आत्महत्या का मामला है या कोई अन्य कारण है। महिला की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।