शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पुलिस को आज अपहत बालिकाओ के बरामदगी में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान में बडी सफलता मिली है। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रो में 3 नाबालिग अहपत्ताओ को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।
पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना सीमा की खोड़ चौकी सीमा मे आने वाले गांव दरगुंवा में रहने वाली एक 16 साल की नाबालिग घर से गायब हो गई थी। 15 फरवरी को नाबालिग की मॉ ने भौंती थाने में आकर बताया कि उसकी बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है अपने स्तर से उसे तलाश करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली है।
पुलिस ने उक्त रिपोर्ट पर से चौकी खोड़ थाना भोंती पर अपराध क्र. 47/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया। भौंती थाना प्रभारी को नाबालिग के विषय में जानकारी एकत्रित और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तो नाबालिग को अमोला थाना सीमा के सिरसौद चौराहे से बरामद करने में सफलता हासिल की है। नाबालिग को काउंसलिंग के लिए सीडब्ल्यूसी भेज दिया गया है।
कोलारस से गायब नाबालिग इंदौर में बरामद
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना सीमा में गायब नाबालिग को पुलिस ने इंदौर में बरामद करने मे सफलता हासिल की है।
बीते 6 जनवरी को कोलारस की पराई की पोर में निवास करने वाली एक विवाहिता ने कोलारस थाने मे आकर पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग बेटी घर से गायब है। नाबालिग की मॉ ने कहा कि उसको घर से गायब करने में सोनू कुशवाह पर संदेह है। पुलिस ने उक्त रिपोर्ट पर कोलारस थाने मे अपराध क्र. 08/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
थाना प्रभारी कोलारस रवि चौहान के द्वारा उनि सौरभ तोमर के नेतृत्व मे पुलिस टीम बनाकर नाबालिग बालिका की बरामदगी हेतु प्रयास तेज कर दिए। पुलिस ने मुखबिर तंत्र की सूचना पर नाबालिग बालिका को 19 फरवरी को मूसाखेड़ी इंदौर से बरामद कर लिया।
खनियाधाना से अपहृत नाबालिग शिवपुरी से बरामद
शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना सीमा के देवख गांव मे निवास करने वाली एक नाबालिग घर से गायब हो गई थी। पुलिस ने इस नाबालिग के गायब होने के मामले में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो नाबालिग का शिवपुरी में होना पाया गया। खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने अपने पुलिस बल के साथ जाकर नाबालिग को सुरक्षित बरामद करने मे सफलता हासिल की है।