SHIVPURI NEWS - प्रहलाद लोधी की सिर काट कर हत्या, रखवाली करने गया था

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना सीमा में आने वाले सालौरा मजरा मोहनगढ़ में एक युवक की सिर कटी लाश मिली। बताया जा रहा है कि युवक अपने खेत पर रखवाली करने गया था। सुबह जब खेत से वापस नहीं लौटा तो परिजन खेत पर पहुंचे तो उसकी लाश पड़ी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

मृतक के पिता कमल सिंह लोधी ने बताया कि 19 फरवरी की रात करीब 8 बजे उनका बेटा प्रहलाद लोधी उम्र 24 साल रोज की तरह खेत पर फसल की रखवाली करने गया था, क्योंकि खेत में अक्सर नीलगाय फसल को नुकसान पहुंचाती थीं। लेकिन जब 20 फरवरी की सुबह वह चाय पीने घर नहीं आया, तो उसकी बहन साधना लोधी उसे बुलाने खेत पर गई। जब साधना खेत पहुंची तो वहां टटिया के पास भाई की गर्दन कटी हुई लाश देख चीख पड़ी। इसके बाद उसने घरवालों को फोन कर सूचना दी। परिवार के लोग और गांव वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।

सूचना मिलते ही पिछोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और हत्या किसने व क्यों की, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब परिजनों, ग्रामीणों और संभावित संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर युवक की इतनी बेरहमी से हत्या क्यों की गई। फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड की तहकीकात कर रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।