SHIVPURI NEWS - जिले में सरकारी नौकरी,मिनी आगंनवाडी अब आंगनबाडी में होगी कनवर्ड

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मध्य प्रदेश शासन द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रदेश की सभी मिनी आंगनवाड़ी केंद्र को आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में उन्नयन कर दिया गया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल ने बताया कि शिवपुरी जिले में 460 मिनी आंगनवाड़ी केंद्र है, जिनमें कार्यरत मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को शासन के निर्देशों के पालन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में पदोन्नत किया गया है।

अब जिले के इन 460 आंगनबाड़ी केंद्र में पूर्व में कार्यरत मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ही अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगी और इन केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के पद के लिए नियुक्ति की कार्यवाही की जाएगी

प्राप्त जानकारी अनुसार शिवपुरी की 9 परियोजनाओं में करेरा में 8, कोलारस में 58, खनियाधाना में 81, नरवर 66, पिछोर 74, पोहरी 96, बदरवास 40, शिवपुरी ग्रामीण 35 और शिवपुरी नवीन परियोजना में 2 मिनी आंगनवाड़ी केंद्र है जो अब आंगनबाड़ी केंद्र में उन्नयन किए गए हैं।