शिवपुरी। शिवपुरी स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मी बेकाबू हो चुके है बार-बार निरीक्षण में खामियां मिल रही है और जारी चेतावनी के बाद भी अधिकारियों के काबू में नहीं आ रहे है। कुछ ऐसा ही मामला स्वयं शिवपुरी के सीएमएचओ डॉक्टर संजय ऋषीश्वर ने रविवार को दिनारा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण में मिला है।
सीएमएचओ के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डॉ. अरविंद अग्रवाल बिना किसी सूचना के अस्पताल से नदारद थे। इसके अलावा वहां पदस्थ नर्स भी अनुपस्थित मिली। मरीज उपचार के लिए परेशान हो रहे थे।
स्टाफ गायब,बहार की नर्स प्रसव करा रही थी
सीएमएचओ ने जब वहां स्टाफ व मरीजों से बातचीत की तो पता चला कि स्वास्थ्य केंद्र में कोई और नर्स ही प्रसव करवा रही है। मरीजों के लिए पर्याप्त दवाएं मौजूद नहीं हैं। इतना ही नहीं स्वास्थ्य केंद्र में चारों और गंदगी मौजूद थी। इसके अलावा वहां कोई ड्यूटी रोस्टर भी मौजूद नहीं था।
हटाया गया सीएमएचओ दिनारा को
इसी के चलते सीएमएचओ पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय दल गठित किया है। इस दल में शामिल डा. रोहित भदकारिया, डा. रामकुमार शर्मा व ज्योत्सना डीन दिनारा स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ की लापरवाही के संबंध में पूरी पड़ताल करेंगे। जांच पूरी होने तक के लिए सीएमएचओ ने दिनारा स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डा. अरविंद अग्रवाल को प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से पिछोर स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ कर दिया वहीं दिनारा केंद्र पर मौजूद नर्स नीरजा यादव को भी वहां से हटाकर कार्या पदस्थ कर दिया गया है।
मंत्री, सीएमएचओ के आदेश के बाद भी गंदगी पसरी
लापरवाही का आलम करैरा एनआरसी में भी देखने को मिला। यहां प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निरीक्षण के वैरान बाथ बेसिन काफी गंदा मिला था। इस पर उन्होंने इसकी सफाई के निर्देश दिए थे। उक्त निरीक्षण के उपरांत तीन बार सीएमएचओ डॉ. ऋषि स्वर ने इस एनआरसी का निरीक्षण कर लिया, उनके निर्देश के बावजूद भी बाथ बेसिन साफ नहीं हुआ। वहीं स्टाफ की ड्यूटी संबंधी लापरवाही भी जस की तस रही। सीएमएचओ का कहना है कि उन्होंने तीन दिन के भीतर पूरे स्टाफ को बदलने के निर्देश दिए हैं।