शिवुपरी। शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे के प्राचीन कुंडन सरकार हनुमान मंदिर की भूमि का विवाद अब इतना बढ़ गया हैं कि कोलारस की आम जनता मंदिर पर दर्शन के लिए जाने से कतराने लगी हैं। आज इसी के संदर्भ में कोलारस की जनता ने एकजुट होकर कोलारस एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा हैं। ज्ञापन के माध्यम से कुंडन सरकार हनुमान मंदिर की भूमि एवं पट्टा भूमि को शासकीय घोषित कर अधिग्रहण करने की मांग की गई हैं।
ज्ञापन देने पहुंचे विनोद शर्मा ने बताया कि कोलारस नगर का प्रमुख आस्था का केन्द्र कुंडन सरकार हनुमान मंदिर महंत सियाराम बाबा के ब्रह्मलीन हो जाने के उपरांत कुछ स्थानीय एवं बाहरी लोगों द्वारा मंदिर भूमि को खुर्द बुर्द किया जा रहा है व मंदिर परिसर में आए दिन झगड़ा एवं मारपीट के भय से दर्शनार्थियों एवं नियमित मंदिर दर्शन करने वाले महिलाओं सहित श्रद्धालुओं में भय बना रहता है। इस संपत्ति पर सबसे पहला अधिकारी कोलारस नगर वासियों का है।
कोलारस नगर के रहवासियों की मांग हैं कि मंदिर भूमि को अधिग्रहण कर शासकीय घोषित की जाए। क्योंकि पूर्व से ही भूमि पर अतिक्रमण व विवादग्रस्त है भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने एवं मंदिर पर सेवा पूजा के लिये अन्य पुजारी की नियुक्ति की जाए। जिससे मंदिर की जमीन के विवाद पर अंकुश लग सके और आम जनता भयमुक्त होकर मंदिर दर्शन के लिए जा सके।