शिवपुरी। शिवपुरी जिले में कल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती व स्वच्छता ही सेवा के अंतिम दिन के अवसर पर द वैटर शिवपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित कर स्वच्छता संकल्प दिलाया जाएगा व जुम्बा जैसी एक्टिविटी कराकर शुरू की जाएगी।
अभिषेक दुबे ने बताया कि कल 2 अक्टूबर गांधी जयंती है व स्वच्छता ही सेवा का अंतिम दिन भी है तो इस अवसर पर हम द वैटर शिवपुरी का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसका उद्देश्य है कि सभी शहर वासी अपना कर्तव्य समझे व स्वच्छता को केवल नगर पालिका की जिम्मेदारी ना समझ कर अपनी भी जिम्मेदारी समझ कर सहयोग करें व शिवपुरी को स्वच्छता रैंकिंग में आगे लाये।
कार्यक्रम का समय सुबह 6 बजे से 10 बजे तक है व इसमें सबसे पहले हम जुम्बा व अन्य एक्टिविटी करेंगे जिससे युथ इंगेज्ड हो व हमारे लोगों द्वारा राजनीति का भाषण ना देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में स्वच्छता के विचार के लिए अनुरोध कर भाग लेने के लिए प्रेरित कर स्वच्छता संकल्प दिलाया जाएगा जिसके बाद उपस्थित लोगों के लिए हमने पोहा पार्टी का भी आयोजन किया है।