नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर क्षेत्र में बुधवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब काली पहाड़ी गांव में एक विमान दुर्घटना की खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते यह अफवाह इतनी प्रबल हो गई कि गांव से लेकर ग्वालियर और शिवपुरी तक के प्रशासनिक गलियारों में खलबली मच गई। सूचना मिली थी कि गांव के एक खेत में प्लेन गिर गया है और कुछ लोगों की मौत हो गई है।
अफवाह का आधार: रोशनी वाला गुब्बारा
घटना बुधवार रात करीब 7:30 बजे की है। ग्रामीणों ने आसमान से एक जलती हुई रोशनी वाली वस्तु को खेत में गिरते देखा। चूंकि वह वस्तु हवाई जहाज की आकृति की थी और उसमें लाइट जल रही थीं, इसलिए ग्रामीणों ने बिना जांचे-परखे इसे प्लेन क्रैश मान लिया। बिना किसी धमाके या आवाज के बावजूद, यह चर्चा फैल गई कि बड़ा हादसा हो गया है।
प्रशासन के फूले हाथ-पांव
जैसे ही मीडिया और स्थानीय लोगों के फोन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचने लगे, नरवर थाना प्रभारी विनय यादव पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर रवाना हुए। दो घंटे तक पूरा अमला चकरघिन्नी बना रहा। ग्वालियर तक के आला अधिकारी इस इनपुट की सत्यता जानने के लिए संपर्क करने लगे।
सच्चाई आई सामने: निकला महज गुब्बारा
जब पुलिस टीम काली पहाड़ी गांव के उस खेत में पहुंची, तो वहां कोई मलबे या हताहत की जगह हवाई जहाज के आकार का एक खिलौना नुमा गुब्बारा पड़ा मिला। पुलिस ने जब उसे जब्त किया, तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
पुलिस की समझाइश: अफवाहों से बचें
मामले की हकीकत सामने आने के बाद टीआई विनय यादव ने ग्रामीणों को इकट्ठा कर कड़ा सबक दिया। उन्होंने जब्त गुब्बारा दिखाते हुए कहा कि बिना सोचे-समझे अफवाह फैलाने से सरकारी मशीनरी और आम जनता में अनावश्यक दहशत पैदा होती है। उन्होंने ग्रामीणों को हिदायत दी कि भविष्य में किसी भी घटना की पुष्टि किए बिना उसे वायरल न करें।
अफवाह का आधार: रोशनी वाला गुब्बारा
घटना बुधवार रात करीब 7:30 बजे की है। ग्रामीणों ने आसमान से एक जलती हुई रोशनी वाली वस्तु को खेत में गिरते देखा। चूंकि वह वस्तु हवाई जहाज की आकृति की थी और उसमें लाइट जल रही थीं, इसलिए ग्रामीणों ने बिना जांचे-परखे इसे प्लेन क्रैश मान लिया। बिना किसी धमाके या आवाज के बावजूद, यह चर्चा फैल गई कि बड़ा हादसा हो गया है।
प्रशासन के फूले हाथ-पांव
जैसे ही मीडिया और स्थानीय लोगों के फोन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचने लगे, नरवर थाना प्रभारी विनय यादव पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर रवाना हुए। दो घंटे तक पूरा अमला चकरघिन्नी बना रहा। ग्वालियर तक के आला अधिकारी इस इनपुट की सत्यता जानने के लिए संपर्क करने लगे।
सच्चाई आई सामने: निकला महज गुब्बारा
जब पुलिस टीम काली पहाड़ी गांव के उस खेत में पहुंची, तो वहां कोई मलबे या हताहत की जगह हवाई जहाज के आकार का एक खिलौना नुमा गुब्बारा पड़ा मिला। पुलिस ने जब उसे जब्त किया, तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
पुलिस की समझाइश: अफवाहों से बचें
मामले की हकीकत सामने आने के बाद टीआई विनय यादव ने ग्रामीणों को इकट्ठा कर कड़ा सबक दिया। उन्होंने जब्त गुब्बारा दिखाते हुए कहा कि बिना सोचे-समझे अफवाह फैलाने से सरकारी मशीनरी और आम जनता में अनावश्यक दहशत पैदा होती है। उन्होंने ग्रामीणों को हिदायत दी कि भविष्य में किसी भी घटना की पुष्टि किए बिना उसे वायरल न करें।