SHIVPURI NEWS - प्रभारी मंत्री के आदेश की अवहेलना, डॉ खंडोलिया ने नहीं सौंपा वित्तीय प्रभार

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने 26 सितंबर को कोलारस के अस्पताल का निरीक्षण किया था,इस निरिक्षण में प्रभारी मंत्री को तमाम खामियां मिली थी। अस्पताल में साफ सफाई नहीं थी और बीएमओ डॉ खंडोलिया मुख्यालय पर उपस्थित नही मिले,शिकायत मिली की वह अपनी आफिस में ही नियमित रूप से नही आते है।

इस निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने डॉ सुनील खंडोलिया को हटाने के आदेश दिए। आदेश पर अमल हुआ सजा की जगह डॉ सुनील खंडोलिया को कोलारस के बीएमओ के पद से हटाते हुए जिला मुख्यालय पर सीएमएचओ-2 की कुर्सी पर विराजमान कर दिया गया।

डॉ खंडोलिया की जगह बीएमओ के रूप में डॉ विवेक शर्मा को पदस्थ कर दिया गया था,लेकिन डॉ खंडोलिया ने डॉ विवेक शर्मा को आधे अधूरे प्रभार सौंपे है संपूर्ण वित्तीय प्रभार नहीं सौंपे है। रोगी कल्याण समिति वित्तीय प्रभार नहीं सौंपने के पीछे पूर्व बीएमओ सुनील खंडोलिया की मंशा पुनः वापस आने की प्रतीत हो रही है।

अपने राम का कहना है कि मेंटेनेंस के नाम पर हुई घपलेबाजी को छुपाने के लिए वित्तीय प्रभार वर्तमान बीएमओ को नहीं दिया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि राज्य स्तर से अस्पताल में टेडर पर काम हुआ था,लेकिन डॉ खंडोलिय ने इस काम की एनओसी प्रदान कर दी और धरातल पर आधा काम नहीं हुआ है।