SHIVPURI NEWS - पंचायत सचिव संगठन की बैठक,संभागीय अध्यक्ष ने रखे सुक्षाव

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दिनेशचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पांच अक्टूबर को मानस भवन शिवपुरी में जिला स्तरीय सम्मेलन एवं समन्वय यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में एक विशेष बैठक जनपद परिषद के पास बने शिव मंदिर पर आयोजित की गई। जिसमें जिले के अन्य पंचायत सचिव भी उपस्थित रहे।

बैठक में मुख्य रूप से संभागीय अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिलाध्यक्ष मलखान सिंह बघेल ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर पंचायत सचिवों की 11 सूृत्री मांगों का एजेंड़ा रखा जाएगा एवं पंचायत सचिवों की वेतन की गणना नियुक्ति दिनांक से हो सके। उसके लिए ग्वालियर खण्ड पीठ में याचिका दायर की जाएगी। जिन पंचायत सचिवों को ग्राम पंचायत से हटाकर जनपदों में संलग्न कर लिया हैं।

उनके लिए सामूहिक आवेदन देकर उनका संलग्नीकरण समाप्त कराया जाएगा साथ ही अन्य मांगें प्रदेश नेतृत्व मंशानुसार रखी जाएगी। श्री बघेल ने बताया कि जिला स्तरीय सम्मेलन जिसकी तैयारियों को लेकर आज संभाग अध्यक्ष राकेश शर्मा शिवपुरी जिले के अध्यक्ष मलखान सिंह बघेल, नरवर से मनोहर सिंह रावत, कोलारस के महेश ओझा, शिवपुरी से पुरुषोत्तम शर्मा, भरत सुमन आदि ने अपने-अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए।

साथ ही आगामी आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की एवं अन्य पंचायत सचिवों से अनुरोध किया कि जिले का प्रत्येक पंचायत सचिव कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए जिससे कार्यक्रम भव्य के साथ संपन्न हो सके।