पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाने के खोड़ चौकी सीमा में आने वाली गुरैया घाटी पर एक तेंदु के पेड़ के नीचे सोमवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। शव की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों को मामले की सूचना दे दी है।
जानकारी के मुताबिक पेड़ के नीचे मिले युवक की पहचान जयपाल पुत्र पप्पू आदिवासी निवासी ग्राम पिपरौदा ईसागढ़ जिला अशोकनगर के रूप में हुई है। युवक की पेंट की जेब में आधार कार्ड था और जब पुलिस ने पड़ताल की तो वह जयपाल आदिवासी उम्र 27 साल निकला। युवक की घटनास्थल के पास के गांव बक्सनपुर में ससुराल है।
युवक की मौत कैसे हुई, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट व जांच के बाद घटना की हकीकत सामने आ पाएगी