शिवपुरी। शिवपुरी शहर मे हाउसिंग बोर्ड अब शहर की सबसे बडी कॉलोनी का निर्माण करने जा रही है,यह कॉलोनी पूर्ण सुविधा युक्त होगी,इसकी सडके 40 फुट चौड़ी होगी मुख्य सडक 120 फुट चौड़ी होगी। इसमे 14 पार्क का निर्माण होगा,इस कॉलोनी की सबसे खास बात यह होगी वर्तमान मे शहर में टीएनसी पास कॉलोनियों में प्लॉट बिक रहे है इन प्लॉट से बने भवन का मूल्य कम होगा और सडके उम्मीद से अधिक चौडी होगी।
77 बीघा में मेडिकल कॉलेज के पीछे बनेगी कॉलोनी
शिवपुरी शहर में हाउसिंग बोर्ड 16.20 हेक्टेयर यानी करीब 77 बीघा में एक हजार आवासों की पहली ऐसी कालोनी तैयार करने जा रहा है, जिसमें सामान्य, LIG, एमआईजी व एचआईजी भवनों के साथ-साथ महानगरों की हाउसिंग बोर्ड कालोनियों में बनने वाले सीनियर HIG भवन भी निर्मित किए जाएंगे। सीनियर एचआईजी भवन कोठीनुमा होंगे जो करीब 4 हजार वर्गफीट से अधिक क्षेत्र में निर्मित किए जाएंगे और इनकी अनुमानित लागत भी 40 लाख रुपए से अधिक की होगी।
यह होगी सुविधा
60 फीट तक की चौड़ी होंगी सड़कें, 14 पार्क भी भविष्य को ध्यान में रखते हुए मुख्य सड़कों की चौड़ाई 60 फीट तक रहेगी। 25 फीट से कम की कोई सड़क नहीं बनाई जाएगी। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कालोनी में करीब 14 पार्क बनाएंगे। सीवर लाइन, ओवरहेड टैंक, बिजली लाईन के साथ ट्रीटमेंट प्लांट भी होगा। 40 मीटर चौड़ी रोड इसी कालोनी के समीप से मेडिकल कालेज को जोड़ेगी।
जमीन अधिग्रहण की प्रारंभिक कार्यवाही पूरी
इस नई कालोनी को लेकर जमीन अधिग्रहण सहित प्रारंभिक कार्यवाही पूरी हो चुकी है और गुरुवार को भोपाल से आए हाउसिंग बोर्ड के चीफ आर्किटेक्ट प्रधान के साथ संभागीय उपायुक्त हाउसिंग बोर्ड पाल इक्का ने निर्माण स्थल का भी मुआयना किया।
इस दौरान उनके साथ हाउसिंग बोर्ड शिवपुरी के प्रभारी व इंजीनियर पीके जैन सहित अन्य अमला मौजूद था। अगले एक हफ्ते में इस कालोनी का ले-आउट तैयार हो जाएगा और सब कुछ ठीक रहा तो साल समाप्त होने से पहले निर्माण व बुकिंग का काम भी शुरू हो जाएगा।
इस संबंध में शिवपुरी हाउसिंग बोर्ड प्रभारी पीके जैन ने बताया कि शहर में 16.20 हेक्टेयर में सर्व सुविधायुक्त आवासीय परिसर विकसित कर रहा है जिसमें सीनियर एचआईजी भवन भी निर्मित किए जाएंगे। जल्द ही लेआउट बन जाएगा जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू करेंगे।